यें पाउडर करेगा पराली का निस्तारण….

दिल्‍ली। फसल कटाई के बाद दिल्ली-एनसीआर के लिए हर साल सांसों पर संकट पैदा करने वाली पराली की समस्या से रिकॉर्ड समय में निजात मिल सकेगी। इसके लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) ने बायो डीकंपोजर का पाउडर तैयार करने में सफलता हासिल की है। संस्थान के वैज्ञानिकों ने दो साल के प्रयास से तैयार किया है।

यह रिकॉर्ड 18 से 20 दिन में खेत से पराली के अवशेषों को समाप्त करने में सक्षम है। पायलट स्तर पर सफलता के बाद 30 सितंबर को अमृतसर से इसका व्यावहारिक प्रयोग शुरू होगा। इस साल आईसीएआर चार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में पांच हजार हेक्टेयर भूमि पर पराली निस्तारण के लिए मुफ्त उपलब्ध कराएगा। इसके प्रयोग से जहां पूर्व में कैप्सूल का घोल बनाने मेें लगने वाले समय में कमी आएगी। वहीं खेत में पराली निस्तारण में लगने वाले 15 दिन में भी कमी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *