इस वीकेंड पर हिमाचल में उम्मीद से कम आए पर्यटक
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में इस वीकेंड पर उम्मीद से कम सैलानी पहुंचे। हालांकि शिमला, मनाली, रोहतांग टनल, धर्मशाला, कसौली पर्यटकों से गुलजार रहे। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने और त्योहारी सीजन शुरू होने से प्रदेश में आने वाले दिनों में आवाजाही में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, बीते सप्ताह राजधानी शिमला में होटलों में ऑक्यूपेंसी 100 फीसदी रही थी। इस बार 60 से 70 फीसदी सिमट कर रह गई है। कोरोना संकट के चलते बीते डेढ़ वर्ष से मायूस बैठे होटल कारोबारियों के चेहरों पर रौनक आना शुरू हुई है। राजधानी शिमला के मॉल रोड और रिज मैदान पर शनिवार को सैलानियों की काफी अधिक आवाजाही रही। शिमला में 70 फीसदी तक, कुल्लू-मनाली के होटलों में ऑक्यूपेंसी 35 फीसदी रही। वीकेंड पर डलहौजी में पर्यटकों की ऑक्यूपेंसी 40 प्रतिशत रही। त्योहारी सीजन और नवरात्रों में अब डलहौजी में पर्यटकों के बढ़ने की उम्मीद है। वीकेंड पर सोलन के होटलों में 40 फीसदी आक्यूपेंसी रही। कसौली में होटल पूरी तरह से पैक रहे। सुबह से ही कसौली के लिए पर्यटकों ने रुख करना शुरू कर दिया था। चायल और बड़ोग के होटलों में दोपहर तक 40 फीसदी तक आक्यूपेंसी रही। उपचुनाव के कारण मंडी के होटलों और होम स्टे में ऑक्यूपेंसी कम रही। जंजैहली से लेकर करसोग और मंडी सुंदरनगर में बुकिंग दर 20 फीसदी रही। इन क्षेत्रों में नवरात्रों के बाद और नवंबर के पहले सप्ताह तक पर्यटन कारोबार खुलने की उम्मीद है। धर्मशाला में पर्यटन विकास निगम के होटल में 70 फीसदी और निजी होटलों में 15 फीसदी ऑक्यूपेंसी रही।