न्‍यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए कपल्‍स ऐसे बनाएं बेहतरीन प्‍लान

रिलेशनशिप। पुराना साल खत्म होने और नए साल का स्वागत करने के लिए हर कोई धूमधाम से जश्न मनाना चाहता है। लोग साल की आखिरी शाम फैमिली मेंबर्स, फ्रेंड्स और पार्टनर के साथ बिताना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी पार्टनर के साथ नए साल की शुरुआत को यादगार बनाना चाहते हैं, तो परफेक्‍ट प्‍लानिंग के साथ आखिरी शाम को यादगार बनाया जा सकता है। साल ही शुरुआत यदि अच्‍छी यादों के साथ की जाए तो पूरा साल अच्‍छा बीतता है। सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए सरप्राइज और डांस का इंतजाम भी किया जा सकता है।  चलिए जानते हैं कैसे करें न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन की प्लानिंग-

प्लेलिस्ट करें तैयार:-

न्यू ईयर ईव पर पसंदीदा टीवी शो देखने के बजाय पार्टनर के साथ रोमांटिक म्यूजिक पर डांस करें। इस शाम को मजेदार बनाने के लिए पार्टनर के फेवरेट सॉन्ग की प्लेलिस्ट पहले से ही तैयार कर लें। दोनों साथ में बैठकर रोमांटिक सॉन्ग सुनें और डांस करें।

घर में करें बोनफायर:-

अगर 31 दिसंबर की रात ज्यादा ठंडी हो तो घर पर ही बोनफायर का इंतजाम करें। पार्टनर के साथ बैठकर मनपसंद फूड और ड्रिंक को इंज्वॉय करें। रात में पार्टनर के साथ आराम करें।

मनपसंद खाने की करें तैयारी:-

न्यूईयर ईव का जश्न मनाने के लिए होटल और रेस्टॉरेंट में बहुत भीड़ होती है। ऐसे में भीड़भाड़ से बचने के लिए घर पर ही इंज्वॉय कर सकते हैं। इसके लिए पार्टनर के पसंदीदा रेस्टॉरेंट या होटल से उसका मनपसंद खाना ऑर्डर कर, घर पर मंगाया जा सकता है। घर पर ही फुल प्राइवेसी के साथ न्यू ईयर को सेलिब्रेट किया जा सकता है।

करें ट्रेडिशंस को फॉलो:-
अलग-अलग देशों में अलग-अलग संस्कृति होती है। भारत में भी हर राज्य की अपनी अलग संस्कृति है। अगर आपकी भी कोई खास संस्कृति है तो उसे अपने पार्टनर को बताएं और उसके साथ उसे पूरा करें। पार्टनर को किसी नई चीज से परिचित कराने का ये सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। अगर ऐसी कोई परंपरा या संस्कृति नहीं भी है तो दोनों मिलकर एक नई शुरुआत भी कर सकते हैं।

बनाएं मिडनाइट स्नैक:-
न्यू ईयर का वेलकम करने के लिए मिडनाइट में पार्टनर के साथ मिलकर पैनकेक, चॉकलेट चिप कुकीज, पाइस या पिज्जा जैसे स्नैक को बनाएं और उसे साथ बैठकर इंज्वॉय करें। पार्टनर के साथ कुकिंग करना हमेशा यादगार रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *