ब्यूटी टिप्स। स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आजकल कई तरह के फेशियल ट्रेंड में चल रहे हैं। तमाम फेशियल तकनीक आ चुकी हैं, लेकिन कम लोग ही बिजली के करंट से स्किन केयर के बारे में जानते होंगे। ये फेशियल काफी लोकप्रिय है। इस फेशियल का नाम गैल्वेनिक फेशियल है। अगर चेहरे पर झुर्रियां और महीन रेखाएं हैं, तो इस फेशियल के दौरान चेहरे पर बिजली के झटके महसूस होंगे।
स्किन के इस प्रोसेस को नॉन-सर्जिकल फेसलिफ्ट कहा जाता है। जो किसी भी सर्जिकल प्रोसेस से गुजरे बिना स्किन को हेल्दी रखता है। ये एक तरह का हाइड्रेटिंग फेशियल है, जो स्किन की बनावट में सुधार करता है और ब्लड सर्कुलेशन को सुधरता है। चलिए जानते हैं गैल्वेनिक फेशियल के फायदे-
स्किन करे डिटॉक्सीफाई:-
गैल्वेनिक फेशियल के बाद स्किन तरोताजा महसूस करती है। इससे स्किन डिटॉक्स होती है। इस प्रोसेस के दौरान डेड स्किन रिपेयर होती है। साथ ही ये स्किन से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है।
स्किन बने ग्लोइंग:-
ग्लोइंग स्किन की चाहत हर किसी को होती है। हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए गैल्वेनिक फेशियल काफी फायदेमंद हो सकती है। इस फेशियल से स्किन मुलायम, हेल्दी और ग्लोइंग होती है।
एंटी-एजिंग को रोके:-
जब चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं, तो यह खूबसूरती को कम कर देती हैं। इसे कम करने के लिए गैल्वेनिक फेशियल एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह फेशियल फाइन लाइन, झुर्रियां कम करने के साथ स्किन में नई जान डालता है।
डार्क स्पॉट करे ठीक:-
गैल्वेनिक फेशियल से चेहरे के डार्क स्पॉट से छुटकारा पाया जा सकता है। मुंहासों की समस्या को कम करने के लिए भी गैल्वेनिक फेशियल काम आ सकता है।
पफी आइबैग्स और डार्क सर्कल करे कम:-
पफी आइबैग्स और डार्क सर्कल चेहरे की सारी खूबसूरती बिगाड़ देते हैं। गैल्वेनिक फेशियल के जरिये इन चीजों को कम करने में मदद मिल सकती है। गैल्वेनिक फेशियल आज कल के दौर का नया फेशियल ट्रेंड है।