बालों को झड़ने से रोकने के लिए ट्राई करें ये हेयर टॉनिक…

हेयर केयर। सर्दियों का मौसम आते ही बालों को लेकर कई तरह की समस्‍याएं शुरू हो जाती हैं। चाहे बालों में डैंड्रफ की समस्‍या हो या ड्राइनेस की। इन वजहों से बाल कमजोर होकर गिरने भी लगते हैं। इन समस्‍याओं को अगर हम किसी कैमिकलयुक्‍त प्रोडक्‍ट के इस्‍तेमाल से ठीक करने की कोशिश करें तो कई अन्‍य समस्‍याएं भी शुरू हो जाती हैं। कुछ घरेलू नुस्‍खे हैं जो दादी-नानी के जमाने से ही काफी फायदेमंद हैं और उनके घने काले बाल का राज भी हैं। चलिए जानते हैं सर्दियों में बालों के लिए फायदेमंद टॉनिक-

आंवला मेथी हेयर टॉनिक:-

बनाने की विधि-
एक कटोरी में 20 ग्राम सूखा हुआ आंवला, 3 चम्मच मेथी दाना और 10 ग्राम शिकाकाई लें। अब इसमें दो गिलास पानी डालकर रातभर छोड़ दें। अब सुबह इसे धीमी आंच पर उबालें। जब पानी आधा हो जाए तो इसे छानकर ठण्डा कर दें। पानी को किसी स्प्रे बोतल में रखकर स्टोर कर लें।

इस तरह करें इस्तेमाल-
आप इसे शैंम्पू करने के बाद बालों की जड़ों में स्प्रे करें और मालिश करें। एक घंटे बाद बाल को अच्‍छी तरह से धो लें।

इसके फायदे:-
आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन और फॉस्फोरस पाया जाता है जो बालों को हेल्‍दी और मजबूत बनाने का काम करता है। जबकि मेथी आयरन और प्रोटीन का अच्छा सोर्स है। इसमें एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लामेंटरी गुण भी होते हैं जो बालों की  जड़ों को संक्रमण से बचा सकता है। शिकाकाई एक अच्‍छा एंटीऑक्‍सीडेंट है जो बालों को हेल्‍दी रखने में मदद करता है।

प्याज और कढ़ी पत्ता का  हेयर टॉनिक:-

बनाने की विधि-
एक बर्तन में 2 गिलास पानी उबालें और उसमें 2 कटा प्याज, 3 चम्मच मेथी दाना, 3 चम्मच कलौंजी और दो मुट्ठी करी पत्त्‍ता डालें। जब पानी आधा हो जाए तो इसे छानकर ठंडा करें और स्‍प्रे बोतल में रखें।

इस्तेमाल का तरीका-
आप इसे भी शैंपू करने के बाद 1 घंटे के लिए बालों में लगाकर रखें और फिर बालों को धो लें। इसे हेयर ऑयल की तरह भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

फायदे-
प्याज का रस बालों का झड़ना रोकता है। इसमें मौजूद सल्फर बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और बालों को काला रखता है। कलौंजी में एंटी-फंगल, एंटी इंफ्लामेंटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटी ओक्सिडेंट गुण होते हैं जो सिर में खुजली, डैंड्रफ, ड्राइनेस को दूर करता है। करी पत्ते बालों को मजबूत बनाते हैं और झड़ने से रोकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *