शिक्षा। UGC NET-2021 के परिणाम इस सप्ताह तक घोषित होने की संभावना है। यूजीसी नेट जेआरएफ के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवार परिणाम जारी होने के बाद एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्कोर की जांच कर सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षाओं के परिणाम मंगलवार 15 फरवरी 2022 को घोषित किए जाने की संभावना है। हालांकि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी और यूजीसी की ओर से नेट परिणाम 2021 की रिलीज की तारीख पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
एक बार जारी होने के बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट यूजीसी नेट- ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से चेक किया जा सकता है। यूजीसी-नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरशिप और जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करती है।