यूपी बीएड परीक्षा के नतीजे जल्‍द होंगे जारी

एजुकेशन। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय की ओर से यूपी बीएड परीक्षा 2022 का परिणाम जल्द ही जारी किया जा सकता है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि परिणाम आज 05 अगस्त, 2022 को भी जारी किए जा सकते हैं। परिणाम ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। जो भी उम्मीदवार यूपी बीएड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट upbed2022.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

कब हुई थी परीक्षा?
महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय द्वारा यूपी बीएड, 2022 परीक्षा का आयोजन 06 जुलाई, 2022 को किया गया था। इस परीक्षा में करीब 06  लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा राज्य के 75 जिलों में दो पाली में आयोजित हुई थी। ऑफलाइन मोड में हुई परीक्षा में 100-100 अंकों के कुल दो सेक्शन में प्रश्न पूछे गए थे। सवालों के जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया गया था।

कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होमपेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट के सेक्शन में जाएं।
  • अब यूपी बीएड 2022 परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
  • अब परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगा।

यूपी बीएड परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद अगले चरण के रूप में काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता पाई है उन्हें काउंसलिंग में भाग लेने का मौका दिया जाएगा। उम्मीदवारों को उनके स्कोर के आधार कॉलेज अलॉट किए जाएंगे। काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल परिणाम के बाद जारी किया जाएगा। उम्मीदवार किसी भी नई जानकारी या अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बना कर रखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *