प्रयागराज। यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं के बाद अब 12वीं बोर्ड के परिणाम को भी जारी कर दिया गया है। परिणाम शनिवार को शाम 4 बजे जारी किए गए हैं। जिन छात्रों ने इस वर्ष कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था,
वे अपना परिणाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को अपना परिणाम को चेक करने के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारियों का प्रयोग करना होगा।
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 85.33 फीसदी बना है। वहीं 3 लाख से ज्यादा छात्र फेल हुए हैं। 12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.40 फीसदी अंक प्राप्त करके टॉप किया है। दिव्यांशी को 500 में से 477 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर प्रयागराज की अंशिका यादव रही, इन्हे कुल 95 फीसदी अंक मिले हैं