Vande Bharat train: जम्मू-कश्मीर में जम्मू तक तो वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं चालू हैं, लेकिन अब आप ट्रेन से ही जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों की भी सैर कर सकेंगे. कश्मीर की घाटी में वंदे भारत का सफल अपने आप में खास होने वाला है. इस सफर के रोमांचक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं 19 अप्रैल को कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
दरअसल, कश्मीर घाटी को तराई इलाके में जम्मू से जोड़ने के लिए एक नई रेल लाइन बिछाई गई है, जिसका नाम उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्टहै. 272 किमी के इस रेल प्रोजेक्ट से कश्मीर घाटी के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं.
क्षेत्र में विकास की बयार
कहा जा रहा है इस लाइन के बीछ जाने से क्षेत्र में विकास की बयार आएगी. इसके साथ ही पर्यटकों की आवाजाही भी बढ़ेगी. ऐसे में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे और कश्मीर घाटी देश के अन्य हिस्सों से और भी तेज रफ्तार से जुड़ेगी.
अधिकरियों के मुताबिक, 272 किमी लंबे उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट का काम पूरा हो चुका है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 19 अप्रैल को इस रूट पर पहली वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे, जो कटरा से घाटी के लिए रवाना होगी.
कटरा होते हुए जम्मू से श्रीनगर को जोड़ेगी वंदे भारत
आपको बता दें कि जम्मू से श्रीनगर तक चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस शुरुआत में कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी. क्योंकि अभी जम्मू रेलवे स्टेशन के रिनोवेशन का काम चालू है. ऐसे में एक बार जम्मू रेलवे स्टेशन के रिनोवेशन का काम पूरा हो जाएगा तो वंदे भारत एक्सप्रेस जम्मू से चलकर कटरा होते हुए श्रीनगर को जोड़ेगी.
इसे भी पढें:-Eid 2025 : राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद