वाराणसी। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट यात्री सुविधाओं में देश में अव्वल आया है। यह रैंकिंग इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ एयरपोर्ट ने जारी की है। रैंकिंग एजेंसी ने वर्ष 2022 में यात्री सुविधाओं की जानकारी ली और अब इसे जारी किया। इसमें देशभर के 13 एयरपोर्ट को शामिल किया था। पांच अंकों की रेटिंग में वाराणसी एयरपोर्ट को 4.95 अंक मिले हैं। इस कारण पहला स्थान मिला है। 4.94 अंकों के साथ इंदौर को दूसरा और 4.90 अंकों के साथ गोवा एयरपोर्ट को तीसरा स्थान मिला है।
इसी तरह दुनिया की रैंकिंग में वाराणसी एयरपोर्ट को 41वां, इंदौर को 45वां और गोवा को 51वां स्थान मिला है। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, फीडबैक के आधार पर रैंकिंग जारी की गई है। इसमें विमान से संबंधित सूचना, खाने-पीने की सुविधा, एयरपोर्ट पर वाहन पार्किंग व शुल्क, बैंक, एटीएम, वाईफाई, शौचालय, एयरपोर्ट की स्वच्छता सहित अन्य मानकों को शामिल किया गया था। एयरपोर्ट के अधिकारियों व कर्मचारियों के व्यवहार के अंक भी मिले हैं। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत हैं। देश के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट की सूची में पहला स्थान मिला है। यह गौरवांवित करने वाला है।