Vijay Shah Row: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को कैंसर जैसा और खतरनाक बताया है। हाईकोर्ट ने डीजीपी को विजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया, जिसके बाद पुलिस ने विजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। कोई भी कानून किसी भी अधिकारी के खिलाफ ऐसी हरकत गटरछाप भाषा का इस्तेमाल नही कर सकता। हाईकोर्ट ने कहा कि मंत्री ने गटरछाप भाषा का इस्तेमाल किया, जो अस्वीकार्य है।
जस्टिस अतुल श्रीधरन की खंडपीठ ने कर्नल कुरैशी को पहलगाम हमले के आतंकियों की बहन कहने वाले बयान को अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला बताया।
कोर्ट ने ये भी कहा कि, सशसत्र बल संभवतः देश में मौजूद आखिरी संस्था हैं, जो ईमानदारी अनुशासन, त्याग, बलिदान, स्वार्थहीनता व अदम्य साहस को प्रतिबिंबित करती है, पीठ ने कहा कर्नल कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह सशर बलों के चेहरे थे, जिस किसी ने भी ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी। जिससे देश का कोई भी नागरिक खुद को इससे जोड़कर देख सकता है।
मंत्री शाह से मांगा गया इस्तीफा
आतंकी हमले को लेकर मंत्री शाह इस मामले पर सीएम डॉ. मोहन यादव के निवास पर हुई बैठक में भाजपा के प्रदेश के वरिष्ठ नेता व मंत्री साह शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान मंत्री शाह से इस्तीफा मांगा गया, लेकिन उन्होंने इसके लिए साफ इन्कार कर दिया लेकिन कुछ समय मांगा। इस बैठक के दौरान सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि, माननीय हाईकोर्ट के निर्देश के पालन का आदेश दिया गया है। विवादित बयान के बाद मामला जब गरमाने लगा तो भाजपा संगठन ने मंत्री शाह को भोपाल तलब किया। इसके बाद उन्होंने माफी भी मांगी और कर्नल सोफिया कुरैशी को अपनी सगी बहन से ज्यादा बताया था, लेकिन उनकी यह माफी काम नहीं आई।
उमा भारती ने किया इस्तीफे की मांग
शाह को अफसोस बहुत हुआ लेकिन उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भारी नाराजगी देखने को मिली। पूरे प्रदेश में प्रदर्शन शुरू कर दिए थे और मंत्री के इस्तीफ की मांग की थी। तभी इस मामले को लेकर भाजपा के भीतर भी इस बयान को लेकर असहजता थी। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती समेत कई भाजपा नेताओं ने भी लाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। उमा भारती ने शाह को तत्काल बर्खास्त करने और एफआईआर की मांग की थी।
इसे भी पढें :- भारत पाकिस्तान तनाव के बीच गुजरात दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भुज एयरबेस का भी लेंगे जायजा