नवरात्रि की शॉपिंग के लिए दिल्ली के इन बाजारों का करें रुख

यात्रा। सनातन धर्म में खास महत्व रखने वाले पर्वों में नवरात्रि भी शामिल है। वर्ष में चार बार नवरात्रि का पर्व मनाते हैं। जिसमें से चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि को देशभर में काफी उत्साह से मनाया जाता है। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही है। नवरात्रि नौ दिनों का पर्व होता है, जिसमें हर दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। आखिरी दिन राम नवमी मनाई जाती है। लोग नवरात्रि में कलश स्थापना करते हैं और नौ दिनों तक पूजा, हवन और भजन करते हैं।

कुछ लोग व्रत रखते हैं और अष्टमी व नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं। वहीं राम नवमी को प्रभु श्रीराम का जन्म होता है, इसलिए उस दिन भी खास पूजा होती है। नवरात्रि का त्‍योहार उत्साह और धूमधाम से मनाने के लिए पूजा की सामग्री, कन्या पूजन के सामान और व्रत के सामान की आवश्‍यकता होती है। नवरात्रि में सभी आवश्‍यक सामान की खरीदारी के लिए आप दिल्ली की सस्ती बाजार जा सकते हैं, जहां कम पैसों में आपको नवरात्रि का सारा सामान आसानी से मिल सकता है।

सदर बाजार –
दिल्ली का सदर बाजार थोक सामान का बाजार है। यहां से आप बहुत कम दामों में सामान खरीद सकते हैं। सदर बाजार दिल्ली की सबसे लोकप्रिय बाजार भी है। यहां नवरात्रि के लिए घर और मंदिर की सजावट का सारा सामान मिल जाएगा। साथ ही नवरात्रि पूजा, घटस्थापना और कन्या पूजन की भी सभी आवश्‍यक चीजें कम दाम में मिल जाएगी।

लाजपत नगर बाजार –
दिल्ली की लाजपत नगर बाजार में मां दुर्गा के लिए श्रृंगार का सामान, माता रानी के वस्त्र, लाल चुनरी, कन्या पूजन के लिए चुनरी, लहंगा और पूजा का सभी सामान मिल सकता है। इसके लिए आपको अधिक खर्च करने की भी आवश्‍यकता नहीं। बजट में खरीदारी के लिए लाजपत नगर मार्केट जा सकते हैं।

पहाड़गंज बाजार –
दिल्ली की सस्ती बाजारों में पहाड़गंज की मार्केट भी शामिल है। पहाड़गंज में त्योहार के मौके पर काफी भीड़ रहती है। सजावट के सामान से लेकर, मूर्तियां, पूजा का सामान और देवी के श्रृंगार का सामान यहां से कम पैसों में खरीदकर घर ला सकते हैं।

करोल बाग मार्केट –
दिल्ली की सबसे पॉपुलर बाजारों में से एक करोल बाग है, जहां रोजमर्रा की सभी चीजें आसानी से मिल जाएंगी। कन्या पूजन की सामग्री से लेकर घर की साज सज्जा और नवरात्रि के लिए अन्य जरूरी सामान करोल बाग से भी खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *