Weather Updates: आज और कल इन राज्‍यों में भारी बारिश का अलर्ट, जमकर बरसेंगे बदरा

Weather Updates: देश में मानसून समय से पहले ही दस्‍तक दे चुका है. एक ओर जहां बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है तो वहीं असम जैसे राज्‍यों में बारिश कहर बरपा रही है. राजधानी दिल्‍ली सहित उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. देवभूमि उत्तराखंड में भूस्खलन से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग आवागमन के लिए बाधित हो गया है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से मलबा गिरने से 64 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भारी बारिश हो रही है.

असम में भारी बारिश के कारण बाढ़ आने से स्थिति गंभीर हो गई है और राज्य के 29 जिलों में 22 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. कई वन्‍य जीव मारे गए हैं.  मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले दो दिन मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है और 16 राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.

कल इन राज्‍यों में हुई भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान, गुजरात, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भरपूर बारिश हुई. इसके अलावा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में कुछ स्थानों पर अत्‍यधिक वर्षा दर्ज की गई. उत्तराखंड के चमोली जिले में भनेरपानी-पीपलकोटी नागा पंचायत रोड और अंगथला रोड पर मलबा गिरने से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही बाधित हैं. गंगोत्री के देवगढ़ में भारी बारिश से गोमुख फुटपाथ पुल बह गया. इसकी वजह से 30 से 40 तीर्थयात्री फंस गए. वहीं देहरादून और हरिद्वार में गड्ढे में भरे बारिश के पानी में डूबने से दो लोगों की जान चली गई है.

इन राज्यों में आज-कल भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, बिहार, सिक्किम, असम, गोवा और आंतरिक कर्नाटक में शनिवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल, मध्य प्रदेश, बंगाल, ओडिशा, केरल, मिजोरम और त्रिपुरा के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसी तरह, रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, ओडिशा और असम के लिए ऑरेंज और पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, मिजोरम, झारखंड, त्रिपुरा, केरल और तमिलनाडु के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.  

ये भी पढ़ें :- इन देशों में नहीं बहती है एक भी नदी, फिर कहां से पानी लाते हैं यहां के लोग? जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *