टेक्नोलॉजी। यदि आप कॉलिंग के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जल्द ही नए WhatsApp Calling Shortcut फीचर को जारी कर सकता है। इस फीचर की सहायता से आपको व्हाट्सएप कॉलिंग के लिए फिर एप खोलने की भी आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है। यूजर्स नॉर्मल कॉल की तरह ही अन्य यूजर्स को कॉल कर सकेंगे। हालांकि कंपनी ने अब तक इस फीचर्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि व्हाट्सएप के नए अपडेट के बाद मैसेजिंग की तरह कॉलिंग करना भी आसान हो जाएगा। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप के नए kept message के बारे में भी जानकारी सामने आई है।
यूजर्स की होगी मौज –
कई यूजर्स अभी भी कॉल रिकॉर्डिंग और नेटवर्क की समस्या से बचने के लिए व्हाट्सएप कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं। नए फीचर के बाद यूजर्स को व्हाट्सएप कॉलिंग के लिए अलग से सुविधा मिलेगी। ऐसे में यूजर्स बिना व्हाट्सएप ओपन करे ही कॉलिंग कर पाएंगे। यानी नॉर्मल कॉल की तरह ही आप अन्य यूजर्स से व्हाट्सएप कॉलिंग में जुड़ सकेंगे।
कॉलिंग के लिए बना सकेंगे शॉर्टकट –
व्हाट्सएप के तमाम अपकिंग फीचर को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप का नया कॉलिंग शॉर्टकट फीचर एप के साथ इंटीग्रेट रहेगा। व्हाट्सएप कॉलिंग शॉर्टकट फीचर में यूजर्स को एक सिंगल टैप में कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
साथ ही यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट को भी एक्सेस कर सकेंगे और किसी एक व्यक्ति को भी कॉलिंग के लिए होम स्क्रीन पर सेट कर सकेंगे। यानी यूजर्स सिंगल टैप में कॉलिंग का मजा ले सकेंगे। व्हाट्सएप के नए अपडेट के बाद इस फीचर को इस्तेमाल किया जा सकेगा। फिलहाल इस अपेडट को बीटा प्रोग्राम के जरिए रोलआउट किया जाएगा।
WhatsApp Calling Shortcut फीचर के साथ ही मेटा के स्वामित्व वाला मल्टीमीडिया मैसेज एप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। WhatsApp के इस नए और अपकमिंग फीचर का नाम ‘kept message’ रखा गया है। WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार डिसअपेयरिंग मैसेज को भी टेंपररी तौर पर सेव किया जा सकेगा।