टेक्नोलाजी। हाल ही में मेटा के CEO Mark Zuckerberg ने व्हाट्सएप इमोजी रिएक्शन का एलान किया है और अब WhatsApp में एक और बड़ा फीचर आ रहा है। अब आपको WhatsApp में ढेर सारे लोगों को जोड़ने के लिए दो ग्रुप बनाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि आप जल्द ही एक ही व्हाट्सएप ग्रुप में 512 लोगों को जोड़ सकेंगे।
फिलहाल बीटा वर्जन पर WhatsApp के इस नए फीचर की टेस्टिंग हो रही है और इसका अपडेट सभी के लिए कब जारी किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। WhatsApp के फीचर को ट्रैक करने वाले WABetainfo ने ग्रुप में 512 लोगों के जोड़े जाने वाले फीचर की जानकारी दी है।
WhatsApp के इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रुप में 512 लोगों को एड करने का विकल्प मिल रहा है। नए फीचर की टेस्टिंग आईओएस के बीटा वर्जन पर हो रही है। नया फीचर कॉलेज, स्कूल, किसी संस्था और छोटे व्यवसायों के लिए काफी मददगार होगा।