महिलाएं करती रहेंगी बसों में मुफ्त सफर…

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने 2022-2023 के बजट में परिवहन, सड़क और पुलों के लिए 9539 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है। परिवहन बेड़े में पहली बार 7000 से अधिक बसें दिल्ली परिवहन निगम और क्लस्टर बसें जोड़ी गई हैं।

यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त बसों में पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरे, दिव्यांगों के लिए रैंप सहित महिलाओं की सुरक्षा के लिए बसों में मार्शल भी तैनात किए गए हैं। दिल्ली सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा को आगे भी बढ़ाने की घोषणा की है।

इस मद में दिल्ली सरकार ने 250 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। महिलाओं को बसों में निशुल्क सफर की सुविधा से न केवल उन पर वित्तीय बोझ कम हुआ है, बल्कि नौकरी, पढ़ाई या किसी जरूरी काम के सिलसिले में आने-जाने में भी खुद को और अधिक आत्मनिर्भर होने का मौका मिला है।

बजट भाषण में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार ने अक्तूबर 2019 से डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा शुरू की थी, जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा। पिछले साल डीटीसी और क्लस्टर बसों में तीन करोड़ से अधिक महिलाओं ने इस योजना का लाभ उठाया।

इससे पहले के डेढ़ साल में भी डीटीसी-क्लस्टर बसों में पिंक टिकट से सफर करने वाली महिलाओं की संख्या करीब 21 करोड़ थी। इस योजना से महिला यात्रियों की संख्या बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *