Women’s Day: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने ऐलान किया कि महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी. इसकी जानकारी पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ‘महिला दिवस के मौके पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की दामों में 100 रुपये की छूट का बड़ा निर्णय किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि रसोई गैस को और भी अधिक किफायती बनाकर हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई की दिशा में काम करते रहना है. हम इस फैसले से एक स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करना चाहते हैं. यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए जीवनयापन को आसान करने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है.
Women’s Day: पीएम मोदी ने महिलाओं को दी बधाई
पीएम मोदी ने महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (Women’s Day) की बधाई भी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं! हम नारी शक्ति की ताकत और साहस को सलाम करते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों की सराहना करते हैं. हमारी सरकार शिक्षा, उद्यमिता, कृषि, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. बीते दशक में यह हमारी उपलब्धियों में भी साफ झलकता है.
इसे भी पढ़े:- Happy Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर अपनों को भेजें खास शुभकामना संदेश, आपके पर बनी रहेगी शिवजी की कृपा विशेष