गरीब की बेटियों के हाथ पीले करा रही है योगी सरकार

वाराणसी। निर्माण श्रमिकों को अपनी बेटियों के कन्यादान के लिए अब आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ रहा है। योगी सरकार गरीब की बेटियों के हाथ पीले करा रही है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड बेटियों की शादी में आर्थिक मदद कर रहा है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में वाराणसी मंडल के चार जिलों में सरकार ने 963 कन्याओं का विवाह कराके 5,29,65,000 धनराशि प्रदान की है। योगी सरकार प्रदेश में कई विभागों के माध्यम से गरीबों के लिए कल्याणकारी योजना चला रही है। जिसमें श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही कन्या विवाह सहायता योजना निर्माण श्रमिकों के लिए मददगार साबित हो रही है।

सहायक श्रमायुक्त देवव्रत यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अंतर्गत कन्या विवाह सहायता योजना में उन श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए 55 हजार रुपये तथा अंतरजातीय विवाह के लिए 61,000 की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जा रही है, जो श्रम विभाग में पंजीकृत हैं। सभी निर्माण से जुड़े श्रमिक की उम्र 18 से 60 वर्ष होना जरूरी है। पंजीकरण के समय पिछले 12 माह में 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में काम जरूरी है।

एक नजर में 2022-23 में योजना से हुए लाभान्वित

जिला    – लाभार्थी की संख्या – भुगतान धनराशि

वाराणसी  – 347             –  19085000

जौनपुर   – 304             – 16720000

गाजीपुर  – 172           – 9460000

चंदौली   – 140           – 7700000

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *