AI Scam: यदि आप भी Gmail इस्तेमाल करते हैं तो इस समय आपको बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि इस वक्त हैकर्स के निशाने पर दुनियाभर के Gmail यूजर्स हैं. साइबर ठगों ने इस बार लोगों को अपने चंगुल में फंसाने का नया तरीका खोजा है, जिसके लिए वो एआई का इस्तेमाल कर रहे हैं.
दरअसल, हैकर्स एआई के माध्यम से यूजर्स को फेक अकाउंट रिकवरी रिक्वेस्ट भेज रहे हैं. जी हां. इस स्कैम की शुरुआत एक नोटिफिकेशन के जरिए होती है. यह नोटिफिकेशन ठीक वैसी ही होती है जैसा गूगल का वास्तविक अकाउंट रिकवरी वाली नोटिफिकेशन होती है.
नोटिफिकेशन से होती है स्कैम की शुरूआत
यह नोटिफिकेशन आपके फोन या ईमेल पर आती है, जिसमें आपको एक Gmail अकाउंट रिकवरी अनुरोध को मंजूरी देने के लिए कहा जाता है, जिसे आपने कभी शुरू नहीं किया होता. खास बात से है कि यह रिकवरी रिक्वेस्ट अक्सर किसी दूसरे देश से आता है. ऐसे में यदि आप इस रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर देते हैं तो लगभग 40 मिनट बाद स्कैमर अगला कदम उठाते हैं. इस बार वो एक कॉल करते हैं और कॉल वाला नंबर आधिकारिक गूगल नंबर की तरह दिखाई देता है.
इस दौरान वो बहुत ही पेशेवर, विनम्र और अमेरिकी लहजे में वे आपसे पूछ सकते हैं कि क्या आपने किसी विदेशी देश से लॉगिन किया है. इस तरह बात करके वे आपको विश्वास दिलाते हैं और फिर से अकाउंट रिकवरी के लिए रिक्वेस्ट भेजते हैं और जैसे ही आप रिक्वेस्ट पर क्लिक करके अकाउंट रिकवरी के लिए आगे बढ़ते हैं तो लॉगिन और पासवर्ड उन्हें मिल जाता है और आप हैकिंग के शिकार हो जाते हैं.
Gmail यूजर्स कैसेखुद को रख सकते हैं सुरक्षित
- ऐसे रिकवरी रिक्वेस्ट को आप भूलकर भी मंजूरी न दें जिन्हें आपने शुरू नहीं किया है. अगर आपको बिना किसी कारण रिकवरी नोटिफिकेशन मिलता है, तो उसे मंजूरी न दें.
- वहीं, गूगल शायद ही कभी सीधे यूजर्स को कॉल करता है, जब तक कि आप गूगल बिजनेस सेवाओं से जुड़े न हों. ऐसे में यहद आपको कोई संदिग्ध कॉल आती है, तो कॉल काटें और फोन नंबर की पुष्टि करें.
- स्पूफ किए गए ईमेल गूगल की तरह दिख सकते हैं, लेकिन “To” फील्ड या डोमेन नाम जैसे छोटे विवरण यह बता सकते हैं कि वे नकली हैं.
- ऐसे में आप नियमित रूप से अपने Gmail अकाउंट की सुरक्षा सेटिंग्स की जांच करें और हालिया गतिविधियों की समीक्षा करें कि कोई अज्ञात लॉगिन तो नहीं है. इसे आप Gmail अकाउंट सेटिंग्स में जाकर “सुरक्षा” टैब पर क्लिक करके कर सकते हैं.
इसे भी पढें:-डायबिटीज से लेकर हार्ट डिजीज तक हर समस्या के लिए रामबाण है से सब्जी, डाइट में जरूर करें शामिल