Happy Children’s Day 2025: वो बचपन की अमीरी… बाल दिवस पर बच्चों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश

Happy Children’s Day 2025: हर साल 14 नवंबर को चिल्ड्रन्स डे मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों में भी कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती भी मनाई जाती है. उनकी जयंती को ही बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

पंडित नेहरू को बच्चों के साथ बहुत ज्यादा लगाव था और बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू बुलाते थे. इस दिन बच्चों को गिफ्ट्स भी दिए जाते हैं. आज आप अपने बच्चों को बधाई संदेश देकर उन्हें विश कर सकते हैं.

बच्चे हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं. उनकी बेहतरी, शिक्षा और खुशहाल जीवन के लिए हमें साथ आने की जरूरत है.

सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं.

Happy Children’s Day 2025

बच्चों को अमीर होने की शिक्षा मत दीजिए बल्कि उन्हें खुश रहना सिखाइए.

जब वो बड़े होने तो वो चीजों का मूल्य समझेंगे लेकिन प्राइस नहीं.

Happy Children’s Day 2025

कुछ ऐसे चीजें हैं जिन्हें कोई भी खरीद नहीं सकता.

ऐसी ही एक चीज है बचपन के दिन, तो इसलिए अपने आज को खुलकर जियो और खुश रहो.

Happy Children’s Day 2025

चाचा नेहरू के है हम प्यारे बच्चे

मां-बाप के राज दुलारे

आ गया चाचा नेहरू का जन्मदिन

आओ मिलकर मनाएं बाल दिवस

Happy Children’s Day 2025

वो बचपन की अमीरी

न जाने अब कहां खो गई

वो दिन ही कुछ और थे

जब बारिश के पानी में हमारे भी

जहाज चला करते थे

Happy Children’s Day 2025

 

जब थे दिन बचपन के

वो थे बहुत सुहाने पल उदासी से ना था नाता,

गुस्सा तो कभी न था आता

बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *