Hindi Diwas Wishes : हिंदी भाषा दुनिया की प्रमुख भाषाओं में से एक है. हिंदी भाषा को भारत के पहचान के रूप में जाना जाता है. देश में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. इसका खास मकसद हिन्दी भाषा को बढ़ावा देना है. हिंदी भाषा भारत के साथ ही विदेशों में भी बोली जाती है. हिंदी की भूमिका और महत्व काफी गहरा है.
हिंदी दिवस-2025 के लिए खास संदेश
भारत माता के माथे पर सजी बिंदी हूं
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं।
शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा,
खुशियों का तिलक,
सफलता का साया,
यही होगा जब विश्व हिंदी दिवस मिलकर मनाएं।
हिंदी है भारत की आशा,
हिंदी है प्यार की भाषा,
हिंदी के बिना हिंदुस्तान अधूरा,
आइए मिलकर करें इस त्योहार को पूरा
सबकी सखी हैं हिंदी,
जैसे माथे पर सजी हैं बिंदी,
देवनागरी हैं इसकी लिपि,
संस्कृत हैं इसकी जननी,
हर साहित्य की हैं ये ज्ञाता,
सुंदर सरल हैं इसकी भाषा.
विविधताओं से भरे इस देश में सजी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी हमारी हिंदी है
जैसे रंगों के मिलने से खिलता है बसंत,
वैसे भाषाओं की मिश्री सी बोली है हिंदी.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है
हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!