Monsoon Tips: घर से छिपकली की समस्‍या हैं परेशान, अपनाएं ये तरीका, जमीन तो क्या दीवार पर भी नहीं आएंगी नजर

Monsoon Tips To Get Rid Of Lizards : अक्सर बरसात के मौसम में घरों में छिपकलियों की तादाद बढ़ जाती है. दीवार से जमीन पर हर जगह वो रेंगते दिखने लगती हैं. छिपकली न केवल देखने में गंदी होती है, साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन सकती हैं. बता दें कि छिपकली के मल और लार में पाया जाने वाला बैक्टीरिया फूड पॉइजनिंग का कारण बन सकता है. ऐस में यदि आप भी अपने घर पर छिपकलियों की समस्‍या से परेशान है तो आज हम आपको कुछ ऐसे एपाय बताने जा रहे है, जिससे अपनाने के बाद छिपकलियां घर से दूर निकल जाएगी और दोबारा नजर नहीं आएंगी

लहसुन-प्याज

लहसुन और प्याज की गंध काफी तेज होती है, जो छिपकली को भगाने में मददगार साबित होती है. ऐसे में छिपकली को दूर भगाने के लिए लहसुन और प्याज के कुछ टुकड़े को घर की उन जगहों पर जहां छिपकली अधिक नजर आती है. ऐसा करने से आपके घर में छिपकलियों का दिखना बंद हो जाएगा.

पेपर स्प्रे

इसके अलावा, छिपकली से छुटकारा पाने के लिए आप पेपर स्प्रे का भी प्रयोग कर सकते है. इसके लिए आपको काली मिर्च के पाउडर में पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भरकर तैयार कर लेना है. इसके बाद इसे घर में छिपकली के दिखने वाली जगहों पर छिड़क दें. इससे उसे जलन महसूस होगी और वह घर से बाहर निकल जाएगी.

फ्थलीन की गोलियां

वहीं, मानसून में नेफ्थलीन की गोलियों को भी घर में रखने से छिपकलियों से छुटकारा मिल सकता है. नेफ्थलीन की गंध को छिपकलियां सहन नहीं कर पाती और दूर भाग जाती हैं. लेकिन ध्‍यान रहे कि इसे खाने पीने के सामान के पास न रखें. इसके साथ ही जिन घरों में छोटे बच्चे या पालतू जानवर हों, वहां भी नेफ्थलीन के उपयोग से बचना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:- Chandra Grahan: आज रात आसमान में दिखेगा अद्भुत नजारा, शनि को छिपा लेगा चंद्रमा, वर्षो बाद घट रही ऐसी घटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *