Skincare and Haircare Routine : हमारे हिन्दू धर्म में दिवाली का त्योहार रोशनी और खुशियों का पर्व है, इसके साथ ही सफाई और तैयारी का भी समय होता है. वैसे तो इन दिनों महिलाएं घर की सफाई करते-करते अक्सर खुद की स्किन और बालों की देखभाल भूल जाती हैं, जिससे त्योहार के दिन थकान, रूखी त्वचा और बेजान बाल देखने को मिलते हैं. ऐसे में त्योहार की भाग-दौड़ में खुद का भी ध्यान रखनाबहुत जरूरी होता है. इस दौरान स्किन और बालों को हाइड्रेट रखने के लिए आपको कुछ न कुछ टिप्स फॉलो अवश्य ही करनी चाहिए.
तो अगर त्योहार पर खूबसूरत दिखना है, तो खुद की देखभाल को नजरअंदाज न करें. बता दें कि दिवाली की रौनक तभी पूरी होती है जब आप खुद भी तरोताजा और दमकती हुई महसूस करें.
धूल से करें चेहरे की सेफ्टी
प्राप्त जानकारी के अनुसार सफाई करते समय चेहरे पर डस्ट, डिटर्जेंट या क्लीनिंग प्रोडक्ट्स के केमिकल्स लगने से स्किन पर एलर्जी, रैशेज या जलन हो सकती है. तो आपको सफाई करते समय इससे बचने के लिए हमेशा फेस मास्क या स्कार्फ से चेहरा ढके रहना चाहिए. इसके बाद माइल्ड फेस वॉश से चेहरा साफ करें और हल्का सा हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइज़र चेहरे पर लगाएं.
हाथों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें ध्यान
ऐसे में सफाई करते समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल आपके हाथों का होता है. बता दें कि सफाई के दौरान पानी और डिटर्जेंट्स से स्किन ड्राई और खुरदरी हो सकती है. इसलिए रबर के दस्ताने पहनकर ही सफाई करें और इसके बाद हाथ धोकर हैंड क्रीम लगाएं. नेल्स को ट्रिम करके साफ रखें, ताकि गंदगी अंदर न जाए.
स्किन का इस प्रकार से रखें ध्यान
बता दें कि सफाई करते समय चेहरे के पोर्स में धूल जमा हो सकती है, जिससे पिंपल्स और स्किन डल दिखने लगती है. ऐसे में सफाई के दौरान हफ्ते में 2 बार माइल्ड स्क्रब से एक्सफोलिएट करें. इतना ही नही बल्कि क्लीन अप के बाद फेस पर एलोवेरा जेल या लाइट फेस सीरम लगाएं. इसके बाद टोनर से फेस क्लीन करें और मॉइश्चराइज करना न भूलें.
सफाई के दौरान धूल से करें बचाव
इसके साथ ही सफाई की धूल मिट्टी और पसीना बालों की जड़ों को कमजोर कर देता है, जिससे बाल टूटने की संभावना अधिक बढ़ जाती है. इस दौरान सफाई करते समय बालों को बांध लें या स्कार्फ से ढकें और साथ ही सफाई के बाद तो बालों को अवश्य ही धोएं.
बालों में करें तेल की मालिश
सफाई करने के बाद सप्ताह में 1-2 बार बालों में तेल लगाने से स्कैल्प को पोषण मिलता है और तनाव भी कम होता है. ऐसे में नारियल, बादाम या ऑलिव ऑयल को गुनगुना कर लें. इसके बाद हल्के हाथों से सिर की मसाज करें या फिर बालों को तौलिए से लपेटकर 30 मिनट बाद धो लें.
सफाई के बाद करें नाइट स्किन केयर
त्योहारों के समय में घर की सफाई के बाद रात को स्किन को आराम और रीपेयर की जरूरत होती है. ऐसे में रात में सोने से पहले धूल को हटाने के लिए क्लेंज़र का इस्तेमाल करें. उसके बाद नाइट क्रीम, फेस ऑयल या एलोवेरा जेल लगाएं. इसके साथ ही होंठों पर लिप बाम और आंखों के नीचे आई क्रीम लगाएं.