India Paralympics Medals 2024: पेरिस पैरालंपिक में महज छह दिनों के भीतर ही भारतीय पैराएथलीट ने वो कारनामा कर दिया है, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ. भारत ने पेरिस में 20 मेडल का आंकड़ा छूने के साथ ही एक पैरालंपिक गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का नया इतिहास रच दिया है. जिनमें 3 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर मेडल और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
आपको बता दें कि पेरिस से पहले भारत ने टोक्यो 2020 में पैरालंपिक गेम्स में सबसे ज्यादा मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. उस दौरान भारत के झोली में कुल 19 मेडल आए थे. वहीं, इस बार पहले 6 दिनों के भीतर ही भारतीय पैराएथलीटों ने पैरालंपिक गेम्स के इतिहास में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है.
छठे दिन आए 5 मेडल
पेरिस पैरालंपिक में भारत ने अब तक 4 खेलों में मेडल पर कब्जा किया है. इनमें सबसे ज्यादा 10 मेडल एथलेटिक्स से आए हैं. जबकि 5 मेडल बैडमिंटन और 4 मेडल शूटिंग में आए हैं. इसके अलावा 1 मेडल तीरंदाजी से आया है. खास बात ये है कि भारत ने 3 सितंबर यानी छठे दिन दीप्ति जीवनजी, शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु, अजीत सिंह और सुंदर गुर्जर ने भारत को पांच मेडल दिलाए.
पैरालंपिक गेम्स में भारत का प्रदर्शन
दरअसल, भारत पैरालंपिक गेम्स में साल 1968 से शिरकत कर रहा है. हालांकि पहले पैरालंपिक गेम्स में भारत का खाता भी नहीं खुला था, जिसके बाद 1972 में भारत को गोल्ड के रुप में पहला मेडल मिला. वहीं, अगले 2 पैरालंपिक में भारत ने हिस्सा नहीं लिया लेकिन 1984 में भारतीय पैराएथलीट 4 मेडल जीतने में कामयाब रहे. वहीं फिर अगले 4 पैरालंपिक में भारत खाता भी नहीं खोल पाया और 2004 एथेंस पैरालंपिक में 2 मेडल जीतने में कामयाब रहा. इसके बाद 2008 में शुन्य, 2012 में 1, 2016 में 4 मेडल और 2020 में 19 मेडल जीतकर नया कीर्तिमान रच दिया.
इसे भी पढें:- Teachers Day 2024: अपने प्रिय शिक्षक को भेजें ये खास संदेश, मिलेगा प्रेम और आशीर्वाद