India vs Qatar: आज कतर के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर में उतरेगा भारत, जानिए कब और कहां देख सकेंगे मैच

India vs Qatar: भारतीय फुटबॉल टीम 2026 फीफा विश्व कप क्वालिफायर के दूसरे दौर के मुकाबले में आज यानी 21 नवंबर को भुवनेश्वर में कतर के खिलाफ मैदान में उतरेगी. ग्रुप ए में भारत के सामने यह सबसे कठिन चुनौती है. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों से चमत्कारिक प्रदर्शन की उम्मीद है. फिलहाल, क्वालिफायर के पहले मैच में कुवैत को 1-0 से हराने के बाद भारतीय टीम का हौसला बढ़ा हुआ है.

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने चार साल पहले एशियाई चैंपियन कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोका था और इस मुकाबले में यह टीम के लिए प्रेरणा का काम करेगा. हालांकि भारत ने 2022 विश्वकप के दूसरे दौर के क्वालिफायर में 10 सितंबर, 2019 को कतर को गोलरहित ड्रॉ पर रोककर फुटबॉल जगत को आश्चर्यचकित कर दिया था. जबकि कतर उस वक्‍त जबरदस्त फॉर्म में था और उसने 2019 की शुरुआत में एशिया कप का खिताब भी जीता था. उस मुकाबले में करिश्माई भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के स्‍वास्‍थ्‍य में कुछ गड़गड़ी होने के वह से वो मैदान में नहीं उतरे थे लेकिन आज कलिंगा स्टेडियम में वह अपना कौशल दिखाने के लिए बेहद ही उत्सुक है.

ये भी पढ़े:- Varanasi: निर्यातक बन रहे काशी के किसान, पहली बार संयुक्त अरब अमीरात के लिए एक्सपोर्ट हुआ सिंघाड़ा

भारत के कई खिलाड़ी चोटिल

भारतीय कप्‍तान सुनील छेत्री की मौजूदगी के बाद भी भारतीय टीम  का कतर से ज्यादा आक्रमण करने की संभावना कम बन रही है. अफगानिस्तान के खिलाफ चार गोल दागने वाले कतर के स्टार स्ट्राइकर अल्मोइज अली को रोकना भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी. वहीं, अनवर अली की गैरमौजूदगी में भारतीय रक्षा पंक्ति पहले ही थोड़ी कमजोर है. भारतीय कोच इगोर स्टिमेच को इस अहम मुकाबले में अली के अलावा जैक्सन सिंह की भी सेवाएं नहीं मिलेगी. बता दें कि अली मोहन बागान के एएफसी कप के मैच के दौरान चोटिल हुए जबकि केरल ब्लास्टर के खिलाड़ी जैक्सन इंडियन सुपर लीग में मुंबई एफसी के खिलाफ मैच में जख्‍मी हो गए थे.

India vs Qatar हेड टू हेड

बता दें कि भारत और कतर के बीच अब तक कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें कतर ने दो मैच अपने नाम किए हैं, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है.

मैच और परिणाम

साल टूर्नामेंट नतीजा
2021 फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग – एएफसी भारत 0 – 1 कतर
2019 फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग – एएफसी कतर 0 – 0 भारत
1996 फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग – एएफसी कतर 6 – 0 भारत

कब और कहां देख सकते हैं मैच?

भारतीय फुटबॉल टीम 2026 फीफा विश्व कप क्वालिफायर का दूसरा राउड़ का मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. टीवी पर इसका प्रसारण स्पोर्ट्स 18 1, स्पोर्ट्स18 1HD, स्पोर्ट्स18 3 चैनल पर होगा. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़े:- 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *