IPL 2024 MI Full Squad:आईपीएल के आगामी सीजन (IPL 2024) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने कुल आठ खिलाड़ियों को खरीद कर अपने टीम का हिस्सा बना लिया. मुंबई इंडियंस ने खिलाड़ियों को रिटेन या ट्रेड करने में 82.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. आईपीएल ऑक्शन (IPL 2024) में नीलामी पांच बार की चैंपियन टीम ने 16.70 करोड़ रुपये खर्च किए. इसके बाद भी उसके पर्स में 1.05 करोड़ रुपये बचे. मुंबई इंडियंस ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ियों पर बोली लगाई. मुंबई ने दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी और श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को अपने टीम में शामिल कर लिया.
दरअसल, मुंबई ने कोएट्जी के लिए पांच करोड़ रुपये खर्च किए. वहीं, 4.6 करोड़ रुपये में मदुशंका को खरीदा. बता दें कि मदुशंका ने वर्ल्ड कप में नौ मैचों में 21 विकेट लिए थे. वहीं, कोएट्जी ने आठ मैच में 20 विकेट झटके थे.
विकेट लेने के मामले में मदुशंका तीसरे नंबर पर
वहीं, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में मदुशंका तीसरे नंबर पर और कोएट्जी पांचवें स्थान पर रहे थे. श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा को खरीदने के लिए टीम ने 4.80 करोड़ रुपये खर्च किए. उनका एक्शन फ्रेंचाइजी के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा की तरह ही है.
IPL 2024: मोहम्मद नबी को भी मुंबई ने खरीदा
बता दें कि मुंबई ने अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं, फ्रेंचाइजी ने दाएं हाथ के स्पिनर श्रेयस गोपाल पर भी बोली लगाकर 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में उसने खरीद लिया. फ्रेंचाइजी ने तीन ऑलराउंडर शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज और नमन धीर को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा.
रिटेन किए गए खिलाड़ी: हार्दिक पांड्या (कप्तान/ट्रेडेड), रोहित शर्मा, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, पीयूष चावला, रोमारियो शेफर्ड.
नीलामी में खरीदा: गेराल्ड कोएट्जी (5 करोड़ रुपये), दिलशान मदुशंका (4.6 करोड़ रुपये), नुवान तुषारा (4.80 करोड़ रुपये), मोहम्मद नबी (1.50 करोड़ रुपये), श्रेयस गोपाल (20 लाख रुपये), शिवालिक शर्मा (20 लाख रुपये), अंशुल कंबोज (20 लाख रुपये), नमन धीर (20 लाख रुपये).
रोल के हिसाब से पूरी टीम
- सलामी बल्लेबाज: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर)
- मध्य क्रम: सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, देवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद (विकेटकीपर).
- ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, नमन धीर.
- तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरेनडोर्फ, अर्जुन तेंदुलकर, आकाश मधवाल, गेराल्ड कोएट्जी, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा.
- स्पिनर: पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, श्रेयस गोपाल.
IPL 2024: संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा/कुमार कार्तिकेय (इम्पैक्ट सब), गेराल्ड कोएट्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, जेसन बेहरनडॉर्फ.
यह भी पढ़े:- Bihar Police: शराब तस्कर ने भागने के दौरान दरोगा को कार से कुचला, एक होमगार्ड जवान भी जख्मी