Bihar: बिहार के मधेपुरा जिले से शनिवार (17 जनवरी, 2026) की सुबह भी कोहरे और अत्यधिक तेज रफ्तार के कारण एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां हाइवा और एक कार की सीधी टक्कर में चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह हादसा बिजली ऑफिस के सामने उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार हाइवा और एक कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मधेपुरा में भयानक सड़क हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह तड़के चार युवक एक कार पर सवार होकर मधेपुरा से कहीं जा रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित हाइवा ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हाइवा के नीचे जा घुसा. तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग सड़कों पर निकले और इसकी सूचना पुलिस को दी.
हाइवा के नीचे जा घुसा कार का अगला हिस्सा
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. मधेपुरा नगर के थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सहायता से सभी शवों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में सभी चारों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
दो मृतकों की हुई पहचान
मृतकों में से दो की पहचान हो चुकी है. ये दोनों मधेपुरा जिले के ही निवासी हैं. पहचान होने वाले युवकों में मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 20, गुलजारबाग निवासी अशोक साह के पुत्र सोनू कुमार और मस्जिद चौक वार्ड नंबर 13 निवासी सुबोध साह के पुत्र साहिल राज शामिल हैं. शेष दो मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है.
घटना के बाद हाइवा और कार को किया जब्त
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद हाइवा चालक फरार बताया जा रहा है. हाइवा और कार को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सुबह कोहरा था, संभवतः कोहरे के कारण दो चालक एक दूसरे के वाहनों को नहीं देख सके और यह हादसा हुआ.
इसे भी पढ़ें:-तापमान में बढ़ोतरी के साथ बढ़ेगा कोहरा, यूपी समेत कई राज्यो में शीत लहर का कहर