Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग मंगलवार (11 नवंबर) को जारी है.. इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता 122 सीटों पर 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री भी शामिल हैं. बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 45,399 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे है. दूसरे चरण की वोटिंग में इस बार पहले चरण के मुकाबले ज्यादा जोश देखा जा रहा है. पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में यह बढ़कर 31.38 प्रतिशत तक पहुंच गई. यानी करीब 3.73 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है.
कहां सबसे ज्यादा, कहां सबसे कम मतदान
राज्य के जिलों में मतदाताओं के रुझान में भी दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली. सबसे ज्यादा मतदान जमुई जिले में 33.69 प्रतिशत दर्ज हुआ है, जबकि सबसे कम मधुबनी में 28.66 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
इसके अलावा किशनगंज में 34.74 प्रतिशत और गया में 34.07 प्रतिशत मतदान हुआ, जो अब तक के सबसे ऊंचे आंकड़ों में शामिल है. वहीं भागलपुर में 29.08 प्रतिशत और रोहतास में 29.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो राज्य के औसत से थोड़ा कम है.
कुछ अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 31.88 प्रतिशत, अरवल में 31.07 प्रतिशत, औरंगाबाद में 32.88 प्रतिशत, बांका में 32.91 प्रतिशत, कैमूर में 31.98 प्रतिशत, कटिहार में 30.83 प्रतिशत, नवादा में 29.02 प्रतिशत, पश्चिम चंपारण में 32.39 प्रतिशत, पूर्णिया में 32.94 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 31.16 प्रतिशत, शिवहर में 31.58 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 29.81 प्रतिशत और सुपौल में 31.69 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई.
नेपाल सीमा पर खास चौकसी
दिल्ली में बम ब्लास्ट और विधानसभा चुनाव को देखते हुए रक्सौल में नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. नेपाल से आने वाले लोगों के समान की मेटल डेडक्टर से जांच की जा रही है. सुरक्षा से जुड़े अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे है.
इसे भी पढ़ें:-दिल्ली धमाके के बाद हाई अलर्ट पर यूपी, प्रयागराज-अयोध्या समेत तमाम इलाकों में चला चेकिंग अभियान