Bihar: बिहार में चल रहे सियासी हलचल के बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है. अगले 24 घंटे बिहार (Bihar) की राजनीति में अहम होने वाला हैं. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी और जेडीयू मिलकर दोबारा सरकार बना सकते है. वहीं, एक बार फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण कर सकते है.
सुत्रों में अनुसार, अगले 24 घंटे में नीतीश कुमार इस्तीफा (Nitish Kumar Resign) दे सकते हैं. वे बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं. वहीं, 28 जनवरी को नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री पद के लिए शपथग्रहण हो सकता है. इसके साथ ही सुशील मोदी राज्य के ऐ बार फिर से उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं.
Bihar: भाजपा ने बुलाई बैठक
बता दें कि पटना और दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. भाजपा ने अपने सभी विधायकों को आज मौजूद रहने को कहा है. साथ ही खबर है कि शाम चार बजे भाजपा आलाकमान बीजेपी की सहयोगियों के साथ बैठक करेगी. लालू यादव भी अपने नजदीकी नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं.
वहीं, सूत्रों के मुताबिक विधानसभा और लोकसभा चुनाव साथ कराए जाने की संभावना पर बिहार बीजेपी के नेताओं ने समर्थन में अपनी राय नहीं दी. इससे ये कयास लगाये जा रहहे है कि लोकसभा के साथ बिहार में विधानसभा के चुनाव नहीं होंगे.
Bihar: अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं बीजेपी
दरअसल, बिहार की राजनीति में मची हलचल और नीतीश कुमार के एक बार फिर से पाला बदल कर भाजपा के साथ जाने के कयासों के बीच फिलहाल पार्टी सार्वजनिक रूप से अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं है. राजधानी पटना में मचे राजनीतिक घमासान के बीच भाजपा आलाकमान ने बिहार भाजपा के नेताओं को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया था. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर यह उच्चस्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में अमित शाह और जेपी नड्डा ने बिहार भाजपा के नेताओं के साथ करीब पौने दो घंटे तक विचार मंथन किया.
इसे भी पढ़े:-Republic Day Parade 2024: कर्तव्य पथ पर सेना के सैन्य शक्ति का प्रदर्शन जारी, रॉकेट रेजीमेंट ने दुनिया को दिखाई ताकत