पुलिस मुठभेड़ मे शराब तस्कर को लगी गोली, दूसरे ने किया सरेंडर

Bihar News: बिहार के मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात पुलिस और शराब तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात शराब तस्कर को गोली लगने से घायल हो गया. घायल अपराधी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कटहरीबाग निवासी हीरालाल राय के पुत्र अजय राय उर्फ राजू राय के रूप में हुई है. उसके बाएं पैर के घुटने में गोली लगी है. फिलहाल उसका इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. वरीय पुलिस अधीक्षक डा. कुमार आशीष सारण ने इस घटना की पुष्टि की है.

कैसे हुई यह पूरी कार्रवाई?

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी से जल मार्ग के जरिए मांझी के रास्ते भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बिहार के विभिन्न इलाकों में भेजी जानी है. सूचना के आधार पर मांझी थाना अध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. रात करीब 1 बजे दोनों तस्कर नाव से भारी मात्रा में शराब लेकर मांझी की ओर बढ़ रहे थे. जैसे ही नाव किनारे लगी, तस्करों ने पुलिस को देखकर गोलियां चला दीं. पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए एक को घायल कर दबोच लिया. दूसरे तस्कर ने परिस्थिति बिगड़ती देख वहीं हाथ ऊपर कर सरेंडर कर दिया.

क्या-क्या हुआ बरामद?

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में विदेशी शराब, दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा बरामद किए गए. जब्त शराब को थाने लाया जा रहा है. इसके बाद उसकी कुल मात्रा, कीमत और नेटवर्क की जानकारी का खुलासा किया जाएगा.

तस्करी नेटवर्क की कड़ियां खंगाल रही पुलिस

पुलिस अब गिरफ्तार तस्करों के नेटवर्क की गहन जांच कर रही है. संदेह है कि यह खेप यूपी-बिहार सीमा के बड़े गिरोहों से जुड़ी हो सकती है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे किन ठिकानों पर भेजा जाना था. मांझी इलाके में पिछले कुछ महीनों से शराब तस्करी बढ़ी है, जिसके बाद नई सरकार के आते ही पुलिस लगातार सख्त अभियान चला रही है. यह मुठभेड़ उसी कार्रवाई का हिस्सा है.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली यूनिवर्सिटी के 2 कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराए गए दोनों कैंपस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *