Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला ने नक्सलवाद को मिटाने की मुहिम में एक कदम और आगे बढ़ाया है. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बस्तर जिला को LWE की सूची से हटा कर लेगसी डिस्ट्रिक्ट की सूची में रखने का फैसला लिया है. बस्तर जिला के कलेक्टर हरीश.एस ने इसकी पुष्टि की है.
बस्तर के कलेक्टर हरीश.एस ने केंद्र गृह मंत्रालय के इस फैसले के बारे में कहा कि इसी के साथ LWE के तहत बस्तर को मिलने वाली आर्थिक मदद भी बंद हो गई है. नक्सलवाद प्रभावित जिलों को गृह मंत्रालय LWE (लेफ्ट विंग एक्सट्रमिज्म) की श्रेणी में रखता है.
बता दें कि 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने का केंद्र एवं राज्य सरकार का घोषित लक्ष्य है.
बस्तर के कलेक्टर हरीश.एस ने कहा कि केंद्री गृह मंत्रालय के जिले को LWE की सूची से हटा कर लेगसी डिस्ट्रिक्ट की सूची में रखने का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 2 जून तक जारी रहेगा बारिश, इन जिलों में आंधी-वज्रपात का अलर्ट