Gujarat ATS: गुजरात एटीएस ने रविवार को एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो हथियारों के एक्सचेंज के लिए गुजरात आए थे. एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आंध्र प्रदेश का है और 2 यूपी के हैं. ये तीनों किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने के फिराक में थें.
गुजरात ATS का बयान सामने आया
गुजरात ATS ने एक बयान जारी कर इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि “गुजरात एटीएस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. ये पिछले एक साल से गुजरात एटीएस के रडार पर थे. तीनों को हथियार सप्लाई करते हुए गिरफ्तार किया गया. ये देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले करने की योजना बना रहे थे.”
इसे भी पढें:-उत्तराखंड की स्थापना के 25 साल पूरे, पीएम मोदी समेत कई प्रमुख नेताओं ने दी बधाई