Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये की पहली किस्त जारी करके राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात देगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करीब पांच लाख महिलाओं की खाते यह राशि भेजेंगे. यह राशि उन महिलाओं को दी जाएगी जिनका आवेदन के बाद सत्यापन हो चुका है. सरकार ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्रों में शनिवार को भी लाडो लक्ष्मी योजना का शिविर लगाएं और पात्र महिलाओं से आवेदन करवाएं. योजना के लिए रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा. बाकी पात्र महिलाओं को अगले महीने से योजना का लाभ दिया जाएगा.
इन शर्तों का करना होगा पालन
- इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 23 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए. वह कम से कम 15 वर्ष से हरियाणा की निवासी होनी चाहिए.
- परिवार की आय एक लाख रुपये वार्षिक से अधिक न हो.
- तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कैंसर पीड़ित महिला, दुर्लभ बीमारियों से ग्रसित महिला, हीमोफीलिया, थैलेसीमिया, स्किल सेल एनीमिया से ग्रसित महिला जो पहले से किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ न ले रही हो वह ही दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र हैं.
केवाईसी प्रक्रिया जारी
25 सितंबर से 31 अक्टूबर तक 6,97,697 महिलाओं ने रजिस्टर किया है इसके लिए सरकार द्वारा बनाई गई ऐप पर. इनमें 651529 विवाहित और 46168 अविवाहित हैं. बाकी महिलाएं जिनकी रजिस्ट्रेशन हुई है उनकी केवाईसी KYC की प्रक्रिया चल रही है. ऐप पर रजिस्ट्रेशन अब भी चल रहा है.
योजना के दायरे से यह रहेंगे बाहर
वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा, निराश्रित महिला के लिए वित्तीय सहायता, दिव्यांग पेंशन, लाडली सामाजिक सुरक्षा योजना, कश्मीरी विस्थापित परिवार के लिए वित्तीय सहायता, बौना भत्ता, तेजाब पीड़ित महिला, लड़की को वित्तीय सहायता, अविवाहित महिला को वित्तीय सहायता, पद्म पुरस्कार विजेताओं के लिए हरियाणा गौरव सम्मान योजना का लाभ लेने वाली महिलाएं दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए पात्र नहीं होंगी.
इसे भी पढ़ें:-बुलंदशहर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, फायरिंग में आरोपी सलमान घायल