हिमाचल में लाखों कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, DA में हुआ इतना इजाफा, एरियर भी मिलेगा

HP: हिमाचल प्रदेश में लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशी की खबर है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में बुधवार को कर्मचारियों, अधिकारियों और पेंशनरों को 3 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) जारी करने का ऐलान किया है. इस DA का भुगतान नवंबर महीने में देय अक्टूबर महीने की सैलरी और पेंशन के साथ किया जाएगा. एक अप्रैल से सितम्बर महीने तक का बकाया भुगतान भी कर्मचारियों और पेंशनरों के बैंक खातों में दिवाली से पहले जमा किया जाएगा.

कर्मचारियों को मिलेगा एरियर 

इस दौरान DA को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई 2023 से मार्च 2025 तक कर्मचारियों को देय बकाया राशि के संबंध में एक अलग अधिसूचना जारी की जाएगी. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा बिजली बोर्ड कर्मचारियों के एक सम्मेलन में की. ख़ुशी की खबर ये है कि हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारी लंबे समय से अपने महंगाई भत्ते की किश्तों का इंतज़ार कर रहे थे वहीं अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया. अब दिवाली से ठीक पहले मुख्यमंत्री ने उन्हें यह तोहफ़ा देने की बात की है. इस घोषणा ने कर्मचारियों की दिवाली की खुशी को डबल कर दिया है.

एचआरटीसी कर्मचारियों को आश्वासन

वहीं हाल ही में, सरकार ने एचआरटीसी कर्मचारियों को उनके डीए की किस्त जारी करने का आश्वासन भी दिया था. 13 अक्टूबर को एचआरटीसी कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मिला. जिसके बाद, कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के समक्ष भी अपनी मांगे रखीं. देशभर के सरकारी कर्मचारी DA का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं जल्द ही सभी राज्य में ये खुशखबरी दी जा सकती है.

सरकार की वित्तीय स्थिति पर बोले सीएम

हिमाचल सरकार की खस्ता वित्तीय हालातों का हवाला देते हुए सीएम ने कहा कि वह फिलहाल बिजली बोर्ड के कर्मियों की ओपीएस (पुरानी पैंशन) की मांग को अभी पूरा नहीं कर सकते. लेकिन प्रबंधन के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर विचार किया जाएगा. हिमाचल सरकार ने कई विभागों में पुरानी पैंशन बहाल की है लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मियों को इससे बाहर रखा गया हैं. हिमाचल प्रदेश के बिजली बोर्ड में लगभग 7,000 कर्मचारी हैं.

इसे भी पढ़ें:-मौसम ने ली करवट, इन राज्यों मे बारिश के चलते बढेगी ठंडक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *