Jammu: BSF ने सांबा जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे सात आतंकियों को किया ढेर, उजड़े आशियाने को देखकर रो पड़े पाकिस्‍तानी

Jammu: बीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ का कहना है कि 8-9 मई 2025 को बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे कम से कम सात आतंकवादी मार गिराए। इयी दौरान साथ ही पाकिस्तान की ढांढर पोस्ट को भारी नुकसान पहुंचा।

गोलाबारी के बाद दमकल गाड़ियां तैनात

पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पार से बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है और भारत को उकसा रहा है। जानकारी के मुताबिक उड़ी क्षेत्र में भी आतंकियों के द्वारा लगातार गोलाबारी की जा रही है, ऐसे में आग लगने का खतरा बढ़ गया है। इस दौरान सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए यहां दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया है। फायर एंड इमरजेंसी ऑफिसर शबीर उल हसन ने बताया कि हमने श्रीनगर, बारामुला, सोपोर और पट्टन से एक-एक वाहन बुलाया है। क्षेत्र में भारी गोलीबारी के कारण पांच वाहनों को अलर्ट पर रखा गया है।

बंकरों में छिपे रहे लोग, पाकिस्तान को कोसा

पहलगाम आतंकी हमले में 22 अप्रैल को आतंकियों की कायराना हरकत के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से उन्हें कड़ा जवाब दिया लेकिन नियंत्रण रेखा पार के आतंकी शिविरों पर हमले से बौखलाई पाकिस्तानी सेना लगातार नागरिक इलाकों को निशाना बना रही है। जानकारी के दौरान तंगधार और उड़ी सेक्टर में गोलाबारी की गई।

गोलाबारी के दौरान लोग बंकरों में छिपे थे। सुबह जब वह निकले तो अपने उजड़े आशियानों को देखकर फूट-फूट कर रोये। जिस दोरान पाकिस्तान को कोसा भी। उन्होंने यह भी बताया कि रात के धमाकों की तेज आवाज से वह सिहरते रहे। बताया कि किसी तरह जान बची है। पाकिस्तानी सेना के ताजा हमले में उड़ी सेक्टर के सीमा से लगे गांवों में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए, वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इसे भी पढ़ें :- India Pak Tension: भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के हर हमले को किया नाकाम, सीएम योगी बोले- हर हाल में विजयी रहेगा भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *