J&K: जम्मू-कश्मीर में जरदार बारिश जारी है. इसी बीच डोडा में बादल फटने से तबाही मच गई है. अचानक आए सैलाब में दस से अधिक घर बर्बाद हो गए हैं. इलाके में राहत एवं बचाव अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन जल्द से जल्द लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डोडा में चिनाब नदी बेहद खतरनाक स्तर पर बह रही है. बांधों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए बघलियार पावर प्रोजेक्ट और सलाल प्रोजेक्ट के गेट खोले जा सकते हैं.
डोडा के कमिश्नर ने एक्स पर कहा कि लगातार बारिश, भूस्खलन और पत्थरों के गिरने के कारण जंगलगवार नाले पर एनएच-244 (डोडा–किश्तवाड़) पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है, क्योंकि सड़क का एक हिस्सा बह गया है. लोगों से अपील है कि बहाली तक यात्रा से बचें.
जम्मू का दौरा करेंगे उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”जम्मू के कई हिस्सों में स्थिति काफी गंभीर है. मैं व्यक्तिगत रूप से हालात की निगरानी करने के लिए श्रीनगर से जम्मू जाने वाली अगली फ्लाइट से जाऊंगा. इस बीच आपातकालीन बहाली कार्य और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपायुक्तों (DCs) को अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.”
72 घंटों से लगातार हो रही बारिश
एसडीएम अरुण कुमार बड्या ने घटना से पहले बताया था कि पिछले 72 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ घरों में दरारें आ गई हैं. लगभग 4-5 घर खतरे में हैं. हम प्रभावित परिवारों को पास के सरकारी संस्थानों और अन्य सुरक्षित स्थानों पर भेज रहे हैं. सभी घरों का आकलन किया जा रहा है. हम जल्द ही एक रिपोर्ट भेजेंगे.
इसे भी पढ़ें:-नीतीश कैबिनेट में 26 एजेंडों पर लगी मुहर, 1 करोड़ युवाओं को नौकरी-रोजगार देने का फैसला