Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में सुरक्षाबलों ने आंतकियों के नापाक इरादों को बेनकाब कर दिया है। सुरक्षाबलों ने पुराने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। इसके साथ ही आतंकवादियों, ओजीडब्ल्यू के क्षेत्र में शांति भंग करने के उनके नापाक प्रयासों को असफल कर दिया है।
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने बताया कि विश्वसनीय सूत्र के आधार पर छह जून की सुबह चारकुट, लोलाब में तैनात 28 आरआर सेक्टर ने उक्त क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि गहन तलाशी अभियान के बावजूद कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
हालांकि आतंकी ठिकाना, हथियार व गोला बारूद होने के बारे में उक्त सूत्र आश्वस्त था। इसलिए, सीओ के अतर्गत आरआर और विशेष बलों को 7 जून के अभियान में शामिल किया गया था। इस क्षेत्र को फिर से खंगालना शुरू किया। गहन तलाशी के दौरान कांगुर नाला के पास ठिकाने का भंडाफोड़ हुआ, जिसमें भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। बरामद हुई सामग्री में 1 रूसी निर्मित यूबीजीएल, 1 यूबीजीएल ग्रेनेड, 1 चीनी ग्रेनेड (टाइप 1), 6 चीनी हैंड ग्रेनेड, 2 एके 47 मैगज़ीन, 7.62 एमएम एके47 के 60 राउंड, 1 दूरबीन और 1 पाउच शामिल है। उन्होंने बताया कि सामान आरआर बटालियन द्वारा नियमानुसार पुलिस के पास जमा करा दिया गया है।