J&K: सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में चार दहशतगर्द ढेर, संयुक्त अभियान में किया गया ड्रोन का इस्तेमाल

Poonch Encounter: जम्मू-कश्मीर में बीएसफ के जवान आतंकियों का भाड़ाफोड़ कर उनका खत्‍मा करने में लगातार जुटी है। इस सिलसिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुंछ के सिंधरा इलाके में सुरक्षा बल कल से संयुक्त ऑपरेशन चल रहे थे इस संयुक्‍त ऑपरेशन में ही सुरक्षाबलों नें चार दहशगर्दो को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, आतंकियो और सुरक्षाबलों के बीच पहली मुठभेड़ कल देर रात करीब 11:30 बजे हुई, जिसके बाद निगरानी उपकरणों के साथ ड्रोन तैनात किए गए।

वहीं, भारतीय सेना के अधिकारियों नें बताया कि आज सुबह भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी के साथ मुठभेड़ फिर से शुरू हो गई। भारतीय सेना के विशेष बल, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान अन्य बलों के साथ ऑपरेशन का हिस्सा थे। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकवादी  संभवतः विदेशी आतंकवादी हैं फिलहाल,  अभी उनकी पहचान नही की जा सकी है। वहीं सुरक्षाबल अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा, जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ के सुरनकोट में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है।

बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश
सूत्रों के मुताबिक, अनुमान लगाया जा रहा है कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के उस पार से आईएसआई और आतंकी संगठनों के सरगनाओं की ओर से स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के अवसरो के आस-पास बड़ी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए आतंकियों को घुसपैठ कर इस पार पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *