Vande bharat express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री के राजा भोज एयरपोर्ट पहुचते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका शानदार स्वागत किया। इस दौरान वहां अन्य मंत्री भी मौजूद रहे। बता दें कि पीएम मोदी कल ही भोपाल में रोड शो करने वाले थे, लेकिन बीते दिनों से जारी बारिश के चलते पूर्वानुमान को देखते हुए पीएम का भोपाल में रोड शो स्थगित कर दिया गया था।
देश को मिली वंदे भारत की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल- इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई।
वहीं, इससे पहले प्रंधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस की बोगी के अंदर पहुंचे और यात्रा करने वाले बच्चों और रेलवे के अधिकारियों से वार्ता की। गोवा, बिहार और झारखंड को पहली बार वंदे भारत ट्रेन कनेक्टिविटी मिलेगी। यह रेलगाड़ियां यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करेंगी और पर्यटन को बढ़ावा देंगी।