Mumbai: मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने दाऊद इब्राहिम के नेटवर्क से जुड़े एक बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया है. ड्रग सिंडिकेट के कारोबार में लिप्त सलीम डोला का बेटा ताहिर सलीम डोला और भांजा मुस्तफा कुब्बावाला पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसके बाद ड्रग्स सिंडिकेट के कर्ताधर्ता सलीम डोला का एक और गुर्गा गिरफ्तार हो गया है. उसकी पहचान मोहम्मद सलीम मोहम्मद सोहेल शेख के रूप में की गई है. उसे दुबई से प्रत्यर्पण कर के भारत लाया गया है.
केस को लेकर डिटेल जानकारी
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पिछले साल फरवरी के महीने में परवीन बानो गुलाम शेख नाम की एक महिला को मुंबई के चेंबूर इलाके से गिरफ्तार किया और उसके पास 641 ग्राम MD ड्रग बरामद हुआ था जिसके बाद इस केस में जांच के दौरान मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को सांगली में चल रहे ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े एक फैक्ट्री के बारे में पता चला. पुलिस की जांच में पता चला कि यह ड्रग्स सिंडिकेट सलीम डोला से जुड़ा हुआ है, जो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लिए उसका ड्रग्स सिंडिकेट भारत में देखने का काम करता है.
दुबई में अन्य मामले में हुआ गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहम्मद साहिल सोहेल शेख के बारे में मुंबई पुलिस के क्राइम ब्रांच डीसीपी विशाल ठाकुर ने बताया कि वह भारत में हर फैक्ट्री में ऑपरेशन का काम देखा था और राजस्थान, गुजरात समेत अन्य राज्यों में माल की डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा था. आरोपी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था और वह दुबई में अन्य मामले में गिरफ्तार हुआ था जिसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सिस्टर एजेंसियों के माध्यम से उसका प्रत्यर्पण पूरा करवाया.
सिंडिकेट से जुड़े मामलों के बारे में पूछताछ जारी
यह आरोपी पिछले तीन से चार सालों से इस सिंडिकेट के लिए डिस्ट्रीब्यूशन का काम करता था. इस केस में गिरफ्तार किए सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत सफेमा के तहत कार्रवाई की जा रही है और उनकी कुल मिलाकर लगभग 7 करोड रुपए की प्रॉपर्टी भी सीज की गई है. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां उसे 30 तारीख तक क्राइम ब्रांच की कस्टडी में भेजा गया है और इस सिंडिकेट से जुड़े मामलों के बारे में पूछताछ चल रही है.
सामने आया दुबई कनेक्शन
सलीम डोला और सलीम शेख के नेटवर्क का लिंक सूरत, सांगली और दुबई से जुड़े सप्लायरों तक फैला हुआ था. पुलिस को शक है कि ड्रग बनाने के लिए केमिकल यूएई की एक सप्लाई कंपनी से मंगवाए जाते थे. अब तक पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है. कुल बरामदगी ₹256.49 करोड़ की बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-Aaj Ka Rashifal: जानिए आज क्या कहती है आपकी राशि, कैसा रहेगा आपका दिन, पढें दैनिक राशिफल