Mumbai: मुंबई के पवई स्थित आर ए स्टूडियो में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्य की मौत हो गई है. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान रोहित आर्य को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अब घटना की पूरी जांच कर रही है और ऑपरेशन की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. रोहित आर्या ने पवई के जिस स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाकर रखा था, वहां से पुलिस ने पिस्टल, पेट्रोल, ज्वलनशील रबर सॉल्यूशन और लाइटर बरामद किया है.
आरोपी के हाथ में एक एयर गन थी
जब पुलिस बाथरूम के रास्ते अंदर दाखिल हुई थी, तब आरोपी के हाथ में एक एयर गन थी और कुछ केमिकल था. पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी नहीं माना. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें उसे गोली लगी. गोली लगने के बाद उसे जोगेश्वरी ट्रॉमा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वेब सीरीज के लिए ऑडिशन के बहाने बच्चों को बुलाया
रोहित आर्य फिल्म निर्माता और कार्यकर्ता था. उसने कथित तौर पर वेब सीरीज के लिए बच्चों की ऑडिशन करने के बहाने आरए स्टुडियो किराए पर लिया. बच्चों को माता-पिता के साथ स्टुडियो लाया गया और रोहित उन्हें पहली मंजिल पर ले गया. दोपहर एक बजे तक बच्चे नहीं उतरे तो माता-पिता उनसे संपर्क नहीं कर पाए.
कौन है रोहित आर्य
रोहित आर्य पुणे के कर्वेनगर इलाके में अमेय अपार्टमेंट में रहता था. कोथरूड इलाके के शिवतीर्थ नगर में स्थित स्वरांजली अपार्टमेंट में उसके माता-पिता रहते थे. अमेय अपार्टमेंट में रहना उसने लगभग एक साल पहले छोड़ दिया था, लेकिन शिवतीर्थ नगर के स्वरांजली अपार्टमेंट में उसके माता-पिता अब भी रहते थे. स्वरांजली अपार्टमेंट का घर एआर हरवळकर के नाम पर है, जबकि रोहित अपना उपनाम आर्य इस्तेमाल कर रहा था.
इसे भी पढ़ें:-Women’s World Cup 2025: भारत ने सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को दी मात, फाइनल में साउथ आफ्रीका से होगी भिड़ंत