Rajasthan ips & ias transfer: राजस्थान के सीएम गहलोल सरकार ने अपने हिसाब से पूरे राज्य के अफसरो के तबादले का क्रम जारी किया है। वही आज सुबह ही कार्मिक विभाग की ओर से आईएएस और आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी की गई। इस सूची में 30 आईपीएस और 7 आईएएस अफसरों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। दो आईएएस और तीन आईपीएस अफसरों को अपने मौजूदा पद के साथ अन्य विभागों का एडिशनल चार्ज की जिम्मेदारी सौपी गई। इतना ही नही आठ ज़िलों में SP बदल दिए गए हैं। कानाराम को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर का नया निदेशक बनाया गया है। जबकि एपीओ चल रहे गौरव अग्रवाल को कृषि और पंचायती राज विभाग राजस्थान जयपुर में आयुक्त के पद पर पोस्टिंग दे दी गई है।
श्रम, कारखाना, बॉयलर निरीक्षण और चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं ईएसआई विभाग, राजस्थान जयपुर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी विकास सीताराम भाले को प्रिंसिपल सेक्रेट्री पशुपालन मत्स्य और गोपालन विभाग जयपुर का एडिशनल चार्ज भी सौंपा गया है। इसी तरह राजस्थान कौशल विकास और आजीविका विकास निगम राजस्थान, जयपुर की मैनेजिंग डायरेक्टर रेणू जयपाल को महिला अधिकारिता विभाग और पंचायती राज विभाग, महिला अधिकारिता, जयपुर में कमिश्नर पद का एडिशनल चार्ज की जिम्मेदारी दी गई।
इन आईपीएस अफसरों के हुए तबादले…
- राजीव कुमार शर्मा को लॉ एंड ऑर्डर, RAC और SDRF जयपुर में DGP पद पर लगाया गया है।
- IPS जंगा श्रीनिवास राव को डीजीपी पुलिस ट्रेनिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग और ह्यूमन राइट्स राजस्थान जयपुर पद पर लगाया गया है।
- डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा को डीजीपी एससीआरबी, साइबर क्राइम और टेक्निकल सर्विसेज- टेलीकम्युनिकेशन एंड टेक्निकल राजस्थान, जयपुर के पद पर लगाया गया है।
- संजय अग्रवाल को एडीजी पुलिस मुख्यालय जयपुर अनिता पालीवाल को एडीजी पुलिस रेलवेज़ राजस्थान जयपुर।
- विनीता ठाकुर को एडीजी पुलिस हाउसिंग जयपुर।
- सचिन मित्तल को एडीजी भर्ती और पदोन्नति बोर्ड राजस्थान जयपुर।
- पीराम जी को एडीजी पुलिस कम निदेशक राजस्थान पुलिस अकैडमी जयपुर।
- रुपिंदर सिंघ को आईजीपी, आरएसी, जयपुर।
- लता मनोज कुमार को आईजीपी अजमेर रेंज, अजमेर।
- गौरव श्रीवास्तव को आईजी पुलिस क्राइम-III जयपुर।
- राहुल प्रकाश को डीआईजी पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर।
- डॉ रवि को डीआईजी पुलिस, एसीबी जयपुर।
- रणधीर सिंह को डीआईजी एसीबी जयपुर।
- हरेंद्र कुमार महावर को डीआईजी एसीबी जोधपुर।
- राहुल कोटोकी को डीआईजी पुलिस ट्रेनिंग जयपुर।
- कल्याण मल मीणा को डीआईजी पुलिस एसीबी कोटा।
- सुनील कुमार विश्नोई को डीआईजी पुलिस, क्राइम जयपुर।
- मनीष अग्रवाल-II को डीआईजी पुलिस, एसओजी जयपुर।
- विकास शर्मा को एसपी भिवाड़ी, अलवर।
- भुवन भूषण यादव को एसपी उदयपुर।
- ममता गुप्ता को एसपी करौली।
- डॉ किरण कैंग सिद्धू को कमांडेंट 11वीं बटालियन, आरएसी दिल्ली।
- श्याम सिंह को एसपी झुंझुनूं।
- नारायण टोगस को एसपी, एसओजी, जयपुर।
- अनिल कुमार को एसपी, साइबर क्राइम राजस्थान, जयपुर।
- मोनिका सेन को एसपी जालोर।
- मृदुल कच्छावा को एसपी भरतपुर।
- विकास सांगवान को एसपी जैसलमेर।
- ज्येष्ठा मैत्रयी को एसपी सिरोही के पद पर ट्रांसफर किया गया है।
तीन आईपीएस अफसरों को एडिशनल चार्ज…
एडीजी पुलिस कम्युनिटी पुलिसिंग राजस्थान जयपुर संजीव कुमार नर्जरी को एडीजी पुलिस कार्मिक राजस्थान जयपुर का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है। आईजीपी, आरएसी जयपुर रुपिंदर सिंघ को आईजीपी सिक्योरिटी, जयपुर और आईजीपी ह्यूमन राइट्स पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर, किशन सहाय मीणा को आईजीपी ट्रेनिंग, राजस्थान जयपुर के पद का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है।