Rajasthan: राजस्थान के अजमेर जनपद के ब्यावर में एक सीमेंट कंपनी के कारखाने में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. जिसमें बॉयलर फटने से गर्म सामग्री नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिरने के कारण तीन मजदूरों की मौत हो गयी. एकाएक हुए इस हादसे से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में चीख-पुकार मच गयी. मरने वाले तीनो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.
सूचना अपर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हादसे की जांच की आदेश दिए हैं. अचानक इस तरह से बॉयलर फटना आबादी लापरवाही मानी जा रही है. उधर मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है.
हादसे का कारण
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री में रात तक़रीबन करीब 11 बजे अचानक बॉयलर फटने से 1100 डिग्री सेल्सियस पर उबलता हुआ मटेरियल ऊपर से नीचे गिर पड़ा. अत्यधिक गर्म मटेरियल की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में तीनों मजदूर 90 प्रतिशत से अधिक जल गए. और मौके पर ही दम तोड़ दिया.
मृतकों की पहचान
मृत मजदूरों की पहचान अजय कुमार (21), पप्पू कुमार (25) और गोविंद मौर्या (22) निवासी चुनार जिला मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है. हादसे के समय मजदूर पीएच सेक्शन से काम कर लौट रहे थे, तभी अचानक ऊपर से उबलता मटेरियल उन पर गिर गया. तेज़ चीख-पुकार के बीच मौके पर अफरा-तफरी मच गई. तीनों मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया.
पहले ही दिन काम पर आए थे मजदूर
ये सभी आर. के. रि-फैक्ट्री कंपनी के तहत कार्यरत थे. इनमें से दो युवक उसी दिन पहली बार काम पर फैक्ट्री में आए थे, जबकि एक मजदूर लगभग एक महीने से यहां कार्यरत था. अधिकारियों के मुताबिक तीनो मजदूरों के परिवार को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शवों को उन्हें सौंप दिया जाएगा. हीं फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से अब तक मुआवजे या सहायता राशि को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. रास थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें:-Uttarakhand: अल्मोड़ा में स्कूल के पास मिलीं 161 जिलेटिन रॉड, जांच में जुटी पुलिस