कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक श्रवण कुमार ने की सीएम भजनलाल शर्मा की तारीफ, बताया ‘कलयुग का देवता’

Rajasthan: राजस्थान में राजनीति को लेकर सियासत में एक अलग नजारा देखने को मिला, जहां कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक श्रवण कुमार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की शान में कसीदे पढ़ते नजर आए. उन्होंने सीएम भजनलाल को कलयुग का देवता बताया है. दरअसल, उनके विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए शुरू की जाने वाली परियोजना का बजट जारी किए जाने पर उन्होंने सीएम का धन्यवाद किया.

झुंझनू जिले की सूरजगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने कहा, “जो काम आपने कर दिया वह कोई दूसरा नहीं कर सकता. मैं जीवन भर आपका आभारी रहूंगा.”

दिग्गज नेताओं में होती है गिनती

बता दें कि श्रवण कुमार की गिनती वरिष्ठ विधायकों में होती है. वह पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं. दरअसल, झुंझुनू जिले कि जिस सूरजगढ़ सीट से वह विधायक चुने जाते हैं, वहां पानी की जबरदस्त किल्लत है. रेगिस्तानी इलाका होने की वजह से वहां खेती को पानी नहीं मिलता है और साथ ही पेयजल की भी काफी दिक्कत होती है.

पानी की समस्या को विधानसभा में भी जोर-शोर से उठाया

बीते विधानसभा चुनाव में उन्होंने क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर करने का वादा किया था. उन्होंने पानी की समस्या को विधानसभा में भी जोर-शोर से उठाया था. विधानसभा में अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर नहीं कर सका तो 2026 में प्राण त्याग दूंगा. विधानसभा में दी गई उनकी यह धमकी चर्चा का विषय बनी थी.

परियोजना को मंत्रिमंडल से मिली मंजूरी

वहीं राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा की अगुवाई वाली बीजेपी की मौजूदा सरकार ने झुंझुनूं व आसपास में पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए कुंभाराम जल परियोजना शुरू किए जाने का फैसला किया. इस परियोजना को मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल गई थी.

कुंभाराम परियोजना को लेकर 1092 करोड़ रुपये का बजट जारी

इस परियोजना के लिए भजनलाल शर्मा सरकार ने दो दिन पहले ही बजट जारी कर दिया था. भजनलाल शर्मा सरकार ने सूरजगढ़ और इसके आसपास के इलाकों में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए कुंभाराम परियोजना को लेकर 1092 करोड़ रुपये का बजट जारी किया.

अपने क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए शुरू की जाने वाली परियोजना का बजट जारी होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक श्रवण कुमार ने सीएम भजनलाल शर्मा का आभार जताने के लिए उन्हें फोन किया था.

इसे भी पढ़ें: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में थे  ISI के तीन अफसर, वीजा की आड़ में खुफिया नेटवर्क चला रहा था पाकिस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *