Rajasthan: बाड़मेर में बिपरजॉय का कहर, 4 मासूमों की मौत, 1 शख्स लापता

Barmer Biperjoy Cyclone:  चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ ने राजस्थान के बाड़मेर जिले में अपना कहर बरपाया है। ऐसे में ही बिपरजॉय तूफान की वजह इस वर्ष जिले में सामान्‍य रूप से होने वाली बारिश से अधिक बारिश हो चुकी है। इस भारी बारिश के वजह से जिले भर में जगह-जगह पानी का भर गया है। जो अब जानलेवा हो गया है। वहीं, इस जल भराव के कारण अब तक चार मासूम बच्चों की जान जा चुकी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके के गंगासरा गांव में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वहीं सिवाना के पादरली गांव में बकरियां चराने गए दो चचेरे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। समदड़ी थाना इलाके के राखी गांव के तालाब में दोस्तों के साथ नहाने उतरा एक युवक डूब गया। एनडीआरएफ और गोताखोर रविवार से लगातार उसे खोज रहे हैं। लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

दोनों हादसों में चार चचेरे भाइयों की हुई मौत
गंगासरा गांव में हादसे के शिकार हुए बच्चों में कृपाल सिंह पुत्र दीप सिंह (8) और खेत सिंह पुत्र चैन सिंह (7) शामिल हैं। दोनों बारिश से गड्डे में जमा हुए पानी में डूब गए। इससे दोनों की मौत हो गई। सिवाना थाना थाना इलाके में हादसे के शिकार हुए बच्चों में पादरली गांव निवासी प्रकाश पुत्र चंद्रा राम (8) और राहुल पुत्र खेताराम भील (7) शामिल हैं। ये लोग बकरियां चराने गए हुए थे। वहां पानी में डूब गए। बताया जा रहा है कि ये भी चचेरे भाई थे।

तालाब में नहाने उतरा युवक हुआ लापता
समदड़ी थाना इलाके के राखी गांव में शेराराम (45) दोस्तों के साथ रविवार को नहाने के लिए तालाब में उतरा था। लेकिन उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। हांलाकि उसकी तलाश के लिए कल से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *