Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश के कारण जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे कई गांव जलमग्न हो चुके हैं और सड़क संपर्क टूट गया है. इसी बीच, सूरवाल बांध में एक बड़ा हादसा हो गया. लोगों से भरी एक नाव अचानक पलट गई, जिसमें 10 लोग पानी में बह गए. प्रशासन और राष्टीय आपदा प्रतिक्रिया बल( NDRF) की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
नाव में 10 लोग थे सवार
सवाई माधोपुर का सूरवाल बांध, जो बनास नदी से जुड़ा है और जिले का सबसे बड़ा बांध है, जो भारी बारिश के कारण लबालब भर गया है. और पानी का बहाव भी काफी तेज था. इसी दौरान एक नाव, जिसमें 10 लोग सवार थे, बांध की चादर में फंसकर पलट गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और 3-4 लोगों को बचा लिया गया. नाव में सवार बाकी लोगों और नाव का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. तेज बहाव के कारण खोज कार्य में मुश्किलें आ रही हैं. ग्रामीणों ने बताया कि नाव पूरी तरह पानी की लपेट में आ गई थी.
NDRF और पुलिस की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही
जिला प्रशासन और NDRF मौके पर पहुंच कर राहत कार्य और सर्च अभियान शुरू किया. कुल आठ लोगों को बचा लिया गया. हालांकि, दो लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए NDRF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज है कि बचाव कार्य में कई चुनौतियां आ रही हैं. प्रभावित गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं और बांधों से पानी छोड़ने से पहले उचित प्रबंछ किए जाएं.
इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्यायिक सेवा संघ सम्मेलन में हुए शामिल, कहा-न्याय व्यवस्था होगी और सुगम व त्वरित