Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान के सीकर दौर पर रहेंगे। ऐसे में एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमने सामने होंगे। जानकारी के अनुसार, सीएम गहलोत वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। पीएम मोदी अपने सीकर यात्रा के दौरान ‘लोकार्पण-शिलान्यास’ कार्यक्रम के ज़रिए प्रदेश की जनता को कई सौगातें देगे। इससे पहले उनका 28 जुलाई को उनका नागौर दौरा प्रस्तावित था। लेकिन पीएम की अति व्यस्तता का हवाला देते हुए पीएमओ की ओर से राजस्थान दौरे में संशोधन किया गया।
समय और स्थान में परिवर्तन करते हुए प्रधानमंत्री का पूर्व घोषित नागौर कार्यक्रम स्थगित करते हुए एक दिन पहले 27 जुलाई को सीकर दौरा घोषित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा में प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इनमें सीकर सहित धौलपुर, चित्तौडगढ़, सिरोही व श्रीगंगानगर मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण तथा बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, झुंझुनूं, बारां, टोंक और जैसलमेर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास शामिल हैं।