गोरखपुर। गोरखपुर शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए दो और मल्टी लेवल स्मार्ट पार्किंग बनाई जाएंगी। नगर निगम के प्रस्ताव पर जल निगम की कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस) ने इसके लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है। यह मल्टी लेवल पार्किंग रेलवे बस स्टेशन और बसंतपुर घंटाघर के पास बंधु सिंह पार्क में बनाई जाएगी। करीब 75 करोड़ की लागत से बनने वाली इन दोनों पार्किंग में 1000 से ज्यादा गाड़ियां खड़ी हो सकेंगीं। शहर की सबसे बड़ी समस्या सड़कों पर खड़े होने वाले वाहन और उनकी वजह से लगने वाला जाम है। यातायात को सुचारु बनाने के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में कचहरी क्लब ग्राउंड में भी गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा नगर निगम के प्रस्ताव पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा जलकल बिल्डिंग परिसर में मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। वहीं नगर निगम के निर्माणाधीन नए सदन में भी करीब 300 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इन सबके साथ अब नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर के प्रतिष्ठित बाजार घंटाघर में जाम की समस्या को देखते हुए बंधु सिंह पार्क में भी करीब ढाई सौ गाड़ियों की क्षमता की मल्टी लेवल पार्किंग की योजना तैयार की गई है। इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। इसके अलावा नगर निगम द्वारा रेलवे बस स्टेशन पर भी 750 से भी ज्यादा गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था के लिए छह मंजिला पार्किंग बनाई जाएगी। नगर निगम के प्रस्ताव पर सीएंडडीएस ने दोनों मल्टी लेवल पार्किंग का डीपीआर तैयार करा ली है। इनमें से एक का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। वहीं दूसरे की रिपोर्ट जल्द ही शासन को भेज दी जाएगी।