पंजाब में मिले आठ टिफिन बम, अभी तलाश जारी

पंजाब। पंजाब में लगातार हो रही टिफिन बमों की बरामदगी ने राज्य सरकार की नींद उड़ा दी है। खुफिया एजेंसियों की जांच में अब तक आठ टिफिन बमों का पता चल चुका है और पकड़े गए लोगों से हुई पूछताछ के आधार पर 11 और टिफिन बमों की तलाश है। खुफिया एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि सीमा पार से टिफिन बमों की आमद कब से शुरू हुई है और अब तक कितने टिफिन बम पंजाब और भारत के अन्य भागों में पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि इन बमों का इस्तेमाल पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने में किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जांच का पूरा काम एनआईए और आईबी ने संभाल लिया है, लेकिन पंजाब पुलिस भी खुफिया विभाग की खोजबीन में पूरी मदद कर रहा है। पंजाब पुलिस ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को उन लोगों की सूची सौंपी है, जो आतंकवाद के दौर में आतंकियों के करीबी और समर्थक रह चुके हैं। इसके साथ ही ऐसे लोगों की सूची भी तैयार की जा रही है, जिनके विदेश में छिपे आतंकियों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष संबंध हैं। खुफिया विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अमृतसर जिले के गांव से बरामद पहले टिफिन बम के बाद यह माना गया था कि अन्य हथियारों के साथ पाकिस्तान से पहली बार टिफिन बम गिराया गया है और संभवत: त्योहारों के मद्देनजर आतंकी वारदात की साजिश रची जा रही है लेकिन पूर्व जत्थेदार के बेटे की गिरफ्तारी के बाद यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान बड़े पैमाने पर बम धमाके की साजिश रच रहा है। जत्थेदार के बेटे ने पूछताछ में चार टिफिन बमों की डिलीवरी का खुलासा किया तो यह स्पष्ट हो गया कि पंजाब में टिफिन बमों की आमद पहले से हो रही है, क्योंकि पकड़े गए व्यक्ति ने माना था कि उसने टिफिन बम की पहली डिलीवरी जुलाई में की थी। उधर बीते सप्ताह ड्रोन के जरिए ही पंजाब सीमा के भीतर दो और टिफिन बम गिराए जाने का मामला सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *