Ayodhya: उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बड़ा ऐलान किया है. रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी. इस दायरे के अंदर पहले से जितनी भी दुकाने मौजूद हैं उन्हें हटाकर दूसरे जगह शिफ्ट किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे थे. आबकारी मंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम मंदिर क्षेत्र को पहले से ही मदिरा मुक्त किया जा चुका है. अब 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र को भी मद्य निषेध घोषित किया गया है. इस क्षेत्र में मौजूद सभी दुकानें हटाई जाएंगी.
Ayodhya: केवल 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में यह प्रतिबंध
आबकारी मंत्री ने ये भी बताया कि यह प्रतिबंध पूरे अयोध्या महानगर क्षेत्र के लिए नहीं है. सिर्फ 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में ही यह प्रतिबंध लागू होगा. अयोध्या नगर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां तेजी से चल रही है, जिसके कारण अयोध्या में प्रदेश के मंत्रियों के साथ ही आला अधिकारियों का जमावड़ा भी लग रहा है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होना है. इसके पहले पीएम मोदी 30 दिसंबर को श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने अयोध्या आएंगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए डबल इंजन की सरकार ने पूरी ताकत लगा दी है.
ये भी पढ़ें :- यूपी बोर्ड में कक्षा 9 से 12 तक कुल आठ सेमेस्टर में होगी पढ़ाई, मनचाहा विषय चुनने का मिलेगा मौका